सिहोरा में फुटपाथ के बाद अब सड़कों पर कब्जा,क्या कर रहे जिम्मेदार ?

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा ;मुख्य मार्गों में अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब वन गई है। सभी प्रमुख सड़कें अतिक्रमण की चपेट में है। चाय पान समोसे फल विक्रेताओं के अस्थाई कब्जाधारकों ने सड़कों का स्वरूप ही बदल दिया है। फुटपाथ पर पूरी तरह दुकानदारों का कब्जा है। कहीं सब्जी वाले दुकान लगाए है तो कहीं ई-रिक्शा और टेंपो वालों का अवैध कब्जा है। ऐसे मे राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर की ऐसी कोई सड़क नहीं है, जहां अतिक्रमण नहीं हो।अधिकांश जगह फुटपाथ देखने तक को नहीं मिलते हैं। हालात यह है कि पैदल चलने वाले राहगीर भी बीच सड़क पर चलने को मजबूर है। सड़क के दोनों छोर पर दुकानदारों ने अपनी हद को पार कर रखा है। कुछ ने तो दुकानें ही फुटपाथ पर सजा रखी है।
*गौरी तिराहे में अस्थाई अतिक्रमण ने करी सारी हदे पार*
अतिक्रमण की परिकाष्ठा तो गौरी तिराहे पर देखने को मिलती है जहां नगर पालिका ने फुटपाथ का निर्माण शायद केवल अवैध कब्जाधारीयो के लिए कराया है।नगर की पालक संस्था ने मात्र 5रू की अस्थाई दखल की पर्ची से पुरा फुटपाथ नीलाम कर दिया।पहले यहां फुटपाथ पर समोसे मंगोडे वालो की एक लाइन लगती थी अब हालात यह है की इस अस्थाई अतिक्रमण के आगे फल विक्रेताओं की एक ओर लाइन लगने लगी जिसके कारण ग्राहको के वाहन आधी सड़क तक घेरने लगे जिसके कारण गोरी तिराहे में दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।

*छात्र छात्राओं का निकलना हुआ मुश्किल*

गौरी तिराहे के समीप ही नगर की सबसे पुरानी शैक्षणिक संस्था में वर्तमान में सी एम राइज विद्यालय संचालित है जिसमे 1500 से अधिक छात्र छात्राएं अध्यनरत है।शाला लगने एंव छुटने के समय हालात इतने खराव हो जाते हैं की कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है लेकिन इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी जन चर्चा का विषय बनी हुई है।

*प्रशासन व जनप्रतिधि नहीं ले रहे रुचि*

नगर की बदहाल व्यवस्था को सुधारने के लिए न किसी के पास प्लानिंग है और न ही इसके लिए कोई पहल कर रहा है। नगर के हर मार्ग पर जाम के हालात देखने को मिलते हैं। मरीज को अस्पताल पहुंचने में भी जाम से होकर ही गुजरना पड़ता है। इस का खमियाजा जनता को प्रतिदिन भुगतना पड़ता है। इसको लेकर न तो अभी तक प्रशासन ने रुचि दिखाई और न किसी जनप्रतिनिधि ने।

इनका कहना है,आवागमन अवरोधित करने वालों पर कार्रवाई करने कल ही राजस्व अमले को निर्देशित करता हुं
शैलेंद्र ओझा मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिहोरा


इस ख़बर को शेयर करें