पर्चा हल करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरों मैं दिखी मुस्कान
स्लीमनाबाद- बोर्ड कक्षा 10 के विद्यार्थियों के चेहरों पर पर्चा हल करने के बाद मुस्कान नजर आई। सभी विद्यार्थी खुश थे। गुरुवार 27 फरवरी से बोर्ड कक्षा 10 वी की परीक्षा प्रारंभ हो गई।बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। दसवी का पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का था।विकासखण्ड मैं दर्ज 2664 विद्यार्थियों मैं 2622 विद्यार्थी उपस्थित हुए व 42 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 27 फरवरी से प्रारंभ हुई 10 वी की परीक्षा 19 मार्च तक चलेगी।परीक्षार्थी केन्द्र में सुबह 8.30 बजे पहुंचना शुरू हो गया था,प्रश्न पत्र सुबह 9 बजे से वितरण हुआ ।कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना!स्लीमनाबाद मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र हल करने के बाद बाहर आये विद्यार्थियों के चेहरों मैं मुस्कान देखने को मिली।विद्यार्थियों का कहना था कि पेपर सरल आया था। हल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। आगे के पेपर के लिए और अच्छी मेहनत की जाएगी।जिस तरह से हमने मेहनत किए थे, उसी के अनुरुप पर्चा आया और हमने हल भी किया। सिलेबस के अंदर से ही प्रश्न पूछे गए थे।यहां 310 परीक्षार्थी मैं 307 उपस्थित हुए।