पर्चा हल करने के बाद विद्यार्थियों के चेहरों मैं दिखी मुस्कान
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– बोर्ड कक्षा 12 के विद्यार्थियों के चेहरों पर पर्चा हल करने के बाद मुस्कान नजर आई। सभी विद्यार्थी खुश थे। मंगलवार 25 फरवरी से बोर्ड कक्षा 12 वी की परीक्षा प्रारंभ हो गई।बहोरीबंद विकासखण्ड मैं 11परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।बारहवीं का पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का था।विकासखण्ड मैं दर्ज 1756 विद्यार्थियों मैं 1735 विद्यार्थी उपस्थित हुए व 21 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। 25 फरवरी से प्रारंभ हुई परीक्षा 25 मार्च तक चलेगी। परीक्षार्थी केन्द्र में सुबह 8.30 बजे पहुंच गए ओर प्रश्न पत्र का वितरण सुबह 9 बजे हुआ!स्लीमनाबाद मैं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र हल करने के बाद बाहर आये विद्यार्थियों के चेहरों मैं मुस्कान देखने को मिली।
यहाँ दर्ज 302 परीक्षार्थी मै 301 उपस्थित हुए!
विद्यार्थियों का कहना था कि पेपर सरल आया था। हल करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। आगे के पेपर के लिए और अच्छी मेहनत की जाएगी।
जिस तरह से हमने मेहनत किए थे, उसी के अनुरुप पर्चा आया और हमने हल भी किया। सिलेबस के अंदर से ही प्रश्न पूछे गए थे।
कल से 10 वी की परीक्षा
विकासखंड शिक्षा अधिकारी अशोक झारिया ने बताया कि 12 वी की बोर्ड परीक्षा मंगलवार से हिंदी प्रश्न पत्र के साथ शुरू हुई!परीक्षा की निगरानी के लिए गठित उड़नदस्ते दल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया!पहले दिवस कोई भी नकल प्रकरण नहीं बना!वहीं 10 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी गुरुवार से शुरू होगी,जो 19 मार्च तक चलेगी।10 वी का भी पहला प्रश्नपत्र हिंदी विषय का होगा!इसके अलावा 5 वीं 8 वी की भी वार्षिक परीक्षाएं 24 फ़रवरी से शुरू हो गई है!5 वी 8 वी की परीक्षायें दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हो रही है!