अतिक्रमण हटाने चला प्रशासन का बुलडोजर
जबलपुर, उच्च न्यायालय के आदेश के परिपालन में मौजा माढ़ोताल स्थित भूमि खसरा नं. 153,154 में स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में चिन्हित अतिक्रमण प्लॉट नं. B-3-16 रकबा 12×20 =240 वर्ग फुट नं.C1 से C 10रकबा 9000 वर्ग फुट एवं G- 2 रकबा 3600 फीट पर निर्मित संरचना को अनुविभागीय राजस्व अधिकारी आधारताल के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस और नगर निगम की टीम द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराकर अध्यक्ष ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ राजेश अग्रवाल को मौके पर कब्जा सौंपा गया।