15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
जबलपुर; अतिरिक्त लोक अभियोजक को लोकायुक्त ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला
आवेदक बिहारी लाल रजक सिविल लाइन जबलपुर ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की आवेदक ने वर्ष 2022 में अपराध पंजीकृत करवाया था जिसका विचारण पूर्ण होकर उस प्रकरण में आरोपी बेगुनाह साबित हो चुके थे जिसकी पैरवी कुक्कू दत्त ने की थी ।आरोपी के दोषमुक्त हो जाने से शासन की तरफ से अपील हेतु कुक्कू दत्त को आदेश प्राप्त हुए थे. जिसकी अपील प्रार्थी के पक्ष में बनाने हेतु आवेदक से ₹15000 की रिश्वत मांग की जा रही थी. आरोपीया को आज रंगे हाथ पकड़ कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है ।आरोपी- श्रीमती कुक्कू दत्त – अतिरिक्त लोकअभियोजक कार्यालय अतिरिक्त लोक अभियोजक जिला न्यायालय जिला जबलपुर को 15 july के दिन घर सिविल लाइंस जबलपुर मे रंगेहाथ 15000 रुपये की रिसवत लेते हुए गिरफ्तार लिया है।
कार्यवाही के दौरान ये रहे उपस्थित
वहीं कार्यवाही के दौरान ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, निरीक्षक शशि मर्सकोले, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक नरेश बेहरा एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल था।