मकान बटवारे को लेकर भाई भाभी की हत्या,आरोपी फरार

जबलपुर: मकान बटवारे को लेकर भाई भाभी की हत्या कर आरोपी देकर और देवरानी फरार हो गए।मामला थाना घमापुर का है जहां पर आज दिनांक 24-10-25 को घायल संजय चौधरी एव बबीता चौधरी को उपचार हेतु विक्टोरिया अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहॅुची पुलिस केा महेन्द्र सतनामी उम्र 37 वर्ष निवासी कंाचघर अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे स्टेशन रोड़ घमापुर ने बताया कि वह प्राईवेट काम करता है आज सुबह लगभग 11-30 बजे वह घर पर था तभी 2 लड़के मोहल्ले में आकर उसे बताये कि आपके जीजा एवं बहन के घर बल्दीकोरी की दफाई में मारपीट हो रही है तो वह तुरंत गाड़ी से बहन के घर बल्दीकोरी की दफाई पहॅुचा जहॉ देखा उसके जीजा संजय चौधरी को उनका छोटा भाई बबलू चौधरी चाकू से कई जगह वार कर रहा था, उसे देखकर बबलू चाकू लेकर भाग गया। जीजा संजय चौधरी बेहोश होकर गिर गये जिन्हे हाथ, पैर, सीने, पेट में काफी चोटे थी, अंदर जाकर देखा तो उसकी बहन बबीता खून से लथपथ जमीन पर पडी थी, उसने बहन से पूछा क्या हुआ तो बतायी कि बबलू एवं बबलू की पत्नि पूजा ने मुझे एवं तुम्हारे जीजा संजय चौधरी को मकान बटवारे की बात को लेकर चाकूओं से मारपीट की है इतना कह कर बहन बेहोश हो गयी, बहन के शरीर में कई जगह चोटे थी। कुछ ही देर में और भी परिजन आ गये, घायल बहन एवं जीजा को उपचार हेतु विक्टोरिया ले गया जहॉ डॉक्टर ने चैक कर जीजा संजय चौधरी उम्र 45 वर्ष एवं बहन बबीता उम्र 40 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।वहीं घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया, एफएसएल अधिकारी डॉक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा आराोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आयुष गुप्ता (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर मधुर पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोहलपुर प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















