सिहोरा के धमधा में सरपँच पर गरीब महिला का घर गिराने की धमकी का आरोप

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर; एक तरफ सरकार गरीबों को पक्का आवास बनवाने की बात कह रही है तो वहीं दूसरी तरफ एक महिला ने ग्राम के सरपँच पर उसका घर गिराने का आरोप लगाया है, महिला का आरोप है की उसके पास कच्चा मकान है ,मकान के सामने सरपँच द्वारा बाउंड्री बनाकर उसका रास्ता बंद किया जा रहा है और विरोध करने पर घर गिराने की धमकी दी जा रही है।

जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुँची महिला

केशर बाई चोधरी पति महेश चोधरी निवासी धमधा तह सिहोरा जिला जबलपुर ने आज मंगलवार के दिन कलेक्टर  जबलपुर के यहाँ जनसुनवाई में लिखित शिकायत देते हुए बताया की उसका 25 वर्ष पहले से  मकान बना हुआ है और वह उसी में परिवार सहित रहवास कर रहा थी | लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच महेशआसाटी द्वारा घर के सामने बाउंड्री करवा दिए है जो की उसे निकालने के लिए जगह नहीं | और सरपंच बोल रहा है की तुम्हारा ये घर भी गिरवा दूंगा | औ वह मना कर रहे है की हमारा घर नहीं गिरवाओ तो बोलता है में तो तुम्हाराघर गिरवाऊंगा ही । ज्यादा कछ बोलोगे तो तुम्हारी रिपोर्ट करवा के जेल भेजवा दूंगा | महिला का कहना है की उसके पास उतना ही घर है रहने के लिए अगर वो भी गिर जायगातो हमारा परिवार रहेगा कहा ? हम बोल रहे हमारे 2 कमरे छोड़ के बाकिजगह में अपना काम करवा लो तो नहीं मान रहे हैं ,लेकिन सरपंच तानाशाही पर उतारू है |

 


इस ख़बर को शेयर करें