105 लीटर डीजल सहित डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा 105 लीटर डीजल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

यह है मामला 

थाना प्रभारी पनागर विपिन ताम्रकार ने बताया कि दिनाॅक 2-7-25 की रात्रि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सुंदर पटेल नाम का व्यक्ति अपने घर के अंागन मे काफी मात्रा मे अधिक मात्रा में डीजल का अवैध भण्डारण कर फुटकर बेचकर अवैध लाभ अजिर्त कर रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम अकोला बस्ती कुसनेर मे संुदर पटेल के घर दबिश दी जहाॅ से एक व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुंदर उफर् सुंदा पटेल उम्र 42 वषर् निवासी अकोला बस्ती कुसनेर पनागर बताया कि जो एक काले रंग की जरीकेन में 50 लीटर एवं 1 नीले जरीकेन मे 55 लीटर डीलज, मापक बाॅट टीन का , 1 चुंगी, पाईप, रखे मिला आरोपी के कब्जे से 105 लीटर डीजल , बांट, चुंगी, पाईप जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 287 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें