सिहोरा में दो किलो 50 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त आरोपी को दो किलो 50 ग्राम गांजा सहित पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही की है,गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा एवं एसडीओपी पारूल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना सिहोरा की टीम द्वारा 02 किलो 50 ग्राम गांजा के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा गया है।
यह है मामला
थाना प्रभारी सिहोरा विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि दिनॉक 07-06-2025 को रात्रि दौरान पैट्रोलिंग के पुराना बस स्टेण्ड सिहोरा में जायसवाल भोजनालय के पास एक उम्र दराज व्यक्ति हाथ में सफेद रंग की बोरी लिये दिखा जो पुलिस को देखकर घबराकर सुलभ काम्पलेक्स तरफ जाने लगा जिसे आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकडा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जितेन्द्र कुमार झारिया उम्र 51 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 2 कूड़न मोहल्ला कटंगी बताया जिसके हाथ मे ली हुयी बोरी की तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा की तौल करने पर 2 किलो 50 ग्राम गांजा कीमती 41 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका– अवैध मादक पदार्थ गांजा के कारोबार में लिप्त आरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकड़ने में उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, आरक्षक संजीत, राकेश यादव, रोहित जैन की सराहनीय भूमिका रही।