संजीवनी नगर से ट्रक चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर :संजीवनी नगर से ट्रक चुराने वाला आरोपी को पुलिस ने चंद घण्टो में गिरफ्तार करते हुए चुराया हुआ ट्रक इन्वेटर एवं बैटरी सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये का जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना संजीवनीनगर में आज दिनंाक 16-2-25 को रात्रि में संतोष सिंह ठाकुर उम 30 वर्ष निवासी राजा पाटन तेजगढ़ जिला दमोह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 का मालिक है तथा स्वयं का ट्रक चलाता है वह अम्बाला वेयर हाउस से ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इन्वेटर लोड करके रायपुर के लिये निकला था दिनांक 15-2-25 की रात लगभग 10 बजे नो एंट्री के कारण अपना ट्रक क्रमांक एमपी 34 एच 0504 को वायपास एचपी पेट्रोल पम्प पर रोड़ किनारे खड़ा करके चाय पीने के लिये पास मे रोड किनारे चाय दुकान गया था रात लगभग 11-40 बजे चाय दुकान से चाय पीकर वापस आकर देखा उसका ट्रक वहां नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है उसके ट्रक की कीमत लगभग 22 लाख रूपये है तथा ट्रक में 45 लाख रूपये का ल्यूमिनस पावर कम्पनी की बैटरी एवं इनवटर लोड हैं। जिसका बिल ट्रक में है। रिपोर्ट 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
ऐसे पलड़ में आया आरोपी
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल शहर देहात के थानो तथा सरहदी जिलों को सूचित किये जाने एवं पतासाजी कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच आर पाण्डे के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी.डी. द्विवेदी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर द्वारा तत्काल शहर एवं देहात में नाकेबंदी करायी गयी, तथा सरहदी जिलांे के कन्ट्रोलरूम को घटित हुई घटना की जानकारी देते हुये नाकेबंदी कराने हेतु सूचित किया गया।दौरान पतासाजी के ट्रक के कटंगी के ओर जाने की जानकारी लगने पर थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी.डी. द्विवेदी हमराह स्टाफ के कटंगी की ओर रवाना हुये, थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय द्वारा नाकबंदी करते हुये ट्रक को रूकने का इशारा किया गया टक चालक भागने का प्रयास किया किंतु स्टापर व वाहन लगे होने से भागने मे असफल रहा । घेराबंदी कर आरोपी को पकडा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम बृजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लखनपुर थाना नोहटा जिला दमोह बताया जिसके कब्जे से ट्रक एवं उसमें लोड़ ल्यूनियस कम्पनी का इन्वेटर (यूपीएस) 460 नग कीमती 11 लाख 60 हजार रूपये एवं कुल 312 नग बैटरी कीमती 34 लाख रूपये एवं ट्रक कीमती 22 लाख का इस प्रकार ट्रक सहित कुल कीमती 67 लाख 60 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया। आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* ट्रक चुराने वाले आरेापी को चंद घंटो में पकडने में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्री बी.डी. द्विवेदी, थाना प्रभारी कटंगी श्रीमति पूजा उपाध्याय, उप निरीक्षक आशुतोष मिश्रा, उप निरीक्षक अमजद खान, सहायक उप निरीक्षक करन सिंह चौधरी, सहायक उप निरीक्षक ह्दय नारायण पाण्डेय, प्रधान आरचक रमेश, शारदा, दिलीप पाठक, आरक्षक रजनीश, आशीष उपाध्याय, प्रदीप कुमार, विश्वजीत सिंह, नितिन, अश्वनी, अजय अहिरवार, सैनिक सुनील तिवारी, राकेश पटेल कर सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।