चाकू से हमला कर मोबाईल छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : लार्डगंज थाना अंतर्गत चाकू से हमला कर मोबाईल छीनने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए छीना हुआ मोबाईल घटना में प्रयुक्त चाकू एवं एक्सिस जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

गिरफ्तार आरोपी

वहीं गिरफ्तार आरोपियों में 1-देवांश श्रीवास्तव पिता द्वारिका श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष निवासी भरतीपुर ओमती वर्तमान पता कछियाना लार्डगज2-मोहित कोरी उर्फ अनुज पिता आदेश कोरी उम्र 18 वर्ष निवासी राजुल टाउनशिप तिलहरी गोराबाजार

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना लार्डग्ंाज में दिनांक 31-3-25 को रात में राहुल मेहरा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कोटवारी थाना चरगवां वर्तमान पता प्रशांत चौरसिया का मकान लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एचडीएफसी बैक की इंदौर टीम मे जबलपुर जिले के अंदर घर घर जाकर कलेक्शन करने का काम करता है दिनंाक 30-3-25 की रात लगभग 11 बजे अपनी मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एनटी 5779 से रानीताल से कमरा जा रहा था नायक अस्पताल की गली के तिराहे पर खड़े होकर अपने दोस्त मंगल सिंह को फोन कर रहा था तभी सफेद एक्टिवा में 2 लड़के आये और उसके हाथ से उसका सीई 2 लाईट कम्पनी का मोबाइल कीमती लगभग 5 हजार रूपये का छीन लिये तो उसने एक लडके को पकड़ लिया एवं मोबाइल वापस लेने का प्रयास करने लगा तो लड़के ने चाकू से हमलाकर उसके पेट में चोट पहुॅचा दी तथा एक्टिवा में बैठकर मदनमहल तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 188/25 धारा 309(6) बीएनएस का अपराध ंपजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ऐसे पकड़ में आरोपी 

वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटना को गम्भीर से लेते हुये अज्ञात आरोपियों को पकड़ने हेतु आदेश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात  सोनाली दुबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  रीतेश कुमार शिव नगर पुलिस अधीक्षक कैंट/उप पुलिस अधीक्षक अपराध  उदयभान बागरी के निर्देशन में थाना लार्डगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम गठित की गयी।गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये मिले फुटेज के आधार पर चिन्हित करते हुये देवांश श्रीवास्तव व मोहित कोरी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर दोनों ने दिनॉक 30-3-25 को नायक अस्पताल की गली के पास चाकू से हमला कर मोबाईल छीनना स्वीकार किया। आरोपियों की निशादेही पर छीना हुआ वनप्लस कम्पनी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त नीले रंग की एक्सेस व बटनदार चाइना चाकू जप्त करते हुये दोनों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया ।

उल्लेखनीय भूमिका– लूट का खुलासा करते हुये आरोपियों को पकड़ने मे थाना प्रभारी लार्डगंज  हरिकिशन आटनेरे, अपराध थाना प्रभारी  शैलेश मिश्र के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्रा, मोहन तिवारी, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, हितेंद्र, मोहन सिंह आरक्षक प्रमोद सोनी आरक्षक रंजीत यादव, रितेश शुक्ला तथा थाना लार्डगंज के आरक्षक पंकज सिंह, शुभम, हेमराज की सराहनीय भूमिका रही।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें