सिहोरा के गौरय्या मोहल्ले में अस्सु को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर :सिहोरा के गौरय्या मोहल्ले में अस्सु को गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए आरोपी के कब्जे से एक देशी पिस्टल एक पिस्टल का जिंदा कारतूस
घटना कारित करने के उपरांत भागने में प्रयुक्त काले रंग की बिना नंबर की स्कूटी जप्त करते हुए कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01. दीपक पटैल उर्फ रंगबाज पटैल पिता स्व0 भागचंद पटैल उम्र 31 साल निवासी ग्राम मढा परसबाड़ा थाना खितौला जिला-जबलपुर। हाल पता- ढेलाराम मंदिर के पास, लखराम मोहल्ला खितौला सिहोरा।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक04.09.2025 को रात्रि 10ः30 बजे सेवाराम पंजाबी के घर के सामने बाबाताल सिहोरा में गोली चलने की सूचना पर अनंत अस्पताल जबलपुर में प्रार्थी अस्सू उर्फ आशीष विश्वकर्मा निवासी वार्ड नंबर 10 सिहोरा की रिपोर्ट पर थाना सिहोरा में अपराध क्रमांक 569/25 धारा 109, 3(5) बी0एन0एस0 का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया जिसके परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा तथा एस.डी.ओ.पी. सिहोरा आदित्य सिंघारिया (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे थाना सिहोरा निरीक्षक विपिन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घटना की बारीकी से विवेचना की गई जिस दौरान घटना स्थल के आस-पास सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। आरोपी की तलश पतासाजी के दौरान दिनांक 09.09.2025 को प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम रिमझा मोड पर मझौली रोड में काले रंग की स्कूटी में आरोपी दीपक पटैल पिता स्व0 भागचंद पटैल निवासी मढा पसरवाडा को पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर सूझ-बूझ के साथ पकड़कर तलाषी ली गई जिसके पास से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पैसों के लेनदेन के चलते मार दी थी गोली
वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपक पटैल ने बताया की उक्त पिस्टल से दिनांक 04.09.2025 को अस्सू उर्फ आशीष विश्वकर्मा के ऊपर पुरानी पैसो के लेन-देन की बात पर से उत्पन्न विवाद के कारण 04 राउंड फायर करके इसी काले रंग की स्कूटी से फरार होना कबूल करते हुये सनसनीखेज वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया जिसके बाद आरोपी दीपक पटैल की गिरफ्तारी एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड पर पेष किया जा रहा है। आरोपी दीपक पटैल का अपराधिक रिकार्ड चैक किया गया जिसके विरूद्ध पूर्व में थाना माढोताल एवं खितौला में आर्म्स एक्ट व मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध होने की जानकारी प्राप्त हुई है जो आद्तन अपराधी है।
उल्लेखनीय भूमिका
उप निरीक्षक पुष्कर मिश्रा, स0उ0नि0 प्रदीप तिवारी, प्र0आर0 गणेष्वर सिंह, वरिष्ठ आरक्षक नीरज चौरसिया, आरक्षक देवराज कौरव, आरक्षक संदीप पांडे, आरक्षक अनुज कंसाना विशेष भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















