नाचने की बात पर नाक में चाकू मारकर आरोपी फरार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नाचने की बात पर नाक में चाकू मारकर आरोपी फरार हो गया, प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस ने तलाश सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना रांझी में आज दिनंाक 23-1-25 की रात्रि शिवकुमार चैधरी उम्र 35 वषर् निवासी बड़ा पत्थर ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह टेंट हाउस का काम करता है दिनंाक 22-1-25 की रात लगभग 11-30 बजे उसके भतीजे प्रशांत चैधरी की शादी की पाटीर् सरस्वती स्कूल ग्राउण्ड बड़ापत्थर रांझी मे चल रही थी शादी में सभी रिश्तेदार एव अन्य समाज के लोग आये थे खाना पीना चल रहा था उसके बड़े भाई रामबहोर चैधरी, श्यामलाल चैधरी एवं भतीजा संजय चैधरी एवं उसके भतीजे संजय चैधरी का दोस्त सौरव कोल शादी की पाटीर् में आये थे कुछ लोग खाना खा रहे थे कुछ लोग डीजे में नाच रहे थे शादी में लाला उफर् संदीप चैधरी भी आया था जिसके साथ विपिन चैधरी,  मोहित केवट, बिट्टू चैधरी भी आये थे नाचने की बात को लेकर सौरव कोल और उसके भतीजे संजय चैधरी का लाला उफर् संदीप से विवाद हो गया था जिस पर विपिन चैधरी, संदीप उफर् लाला चैधरी, मोहित केवट, बिट्टू चैधरी एक राय होकर गाली गलौज कर संदीप उफर् लाला चैधरी, विपिन चैधरी हाथ मुक्कों से मारपीट करने लगे जिससे उसके बड़े भाई रामबहोर के हाथ के पंजे तथा बड़े भाई श्यामलाल चैधरी के वाये हाथ की उंगलियांे में तथा भतीजे संजय चैधरी के वायें कान के पास गाल में एवं हाथ की कलाई में सोैरव कोल के वायें नाक में चाकू से हत्या करने की नियत से प्राणघातक हमला कर चोटें पहुंचा दी चारों घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल रांझी लेकर पहुंचे जहाॅ से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को मेडिकल काॅल्ेाज रेफर कर दिया है। रिपोटर् पर धारा 109, 296, 115(1), 118(1), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

गिरफ्तारी के किये टीम गठित
वहीँ पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम के मागर्निदेर्शन में थाना प्रभारी रांझी  मानस द्विवेदी के नेतृत्व में  टीम गठित कर लगायी गयी।

 


इस ख़बर को शेयर करें