इटावा की घटना को लेकर जबलपुर में यादव महासभा सौंपेगी ज्ञापन 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :उत्तरप्रदेश के इटावा में 22 जून 2025 को श्रीमद् भागवत कथा वाचक मुकुटमणि यादव एवं उनके सहयोगियों के साथ की गई सरेआम मारपीट एवं सिर मुंडन कर नाक रड़वाकर जातिगत अपमान करने की वीभत्स घुटित एवं अमानवीयकुकृत्य को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर द्वारा 27 जून 2025 शुक्रवार के दिन दोपहर 2.30 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम जबलपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा जायेगा।

पहंचने की अपील

वहीं इस अवसर पर जिला यादव महासभा अध्यक्ष रामकुमार यादव बड्डा,संभाग अध्यक्ष विजय यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश यादव, शहर अध्यक्षमनोज यादव, संजय यादव, बसंता, प्रदेश महासचिव महैला शहर अध्यक्षश्रीमति कंचन यादव, ग्रार्मीण अध्यक्ष श्रीमति रश्मि यादव, जिला उपाध्यक्षसविता यादव, दीपक यादव, प्रदेश सचिव मोहन यादव उपाध्यक्क्ष, राहलयादव, शरक्तिराज यादव, दिनेश यादव, राकेश यादव, देवेन्द्र यादव, पार्थेयादव, राकेश यादव युवा ग्रामीण अध्यक्ष , नारायण यादव, अर्जुन यादव,बोलबोध यादव, सीताराम यादव, डेलन यादव, महादेव पहलवान, सतीशयादव, विक्की यादव, अर्जुन यादव आदि ने समस्त स्वाजातीय बंधुओं से घंटाघर जबलपुर पहंचने की अपील की है।

 

 


इस ख़बर को शेयर करें