भगवान आदिनाथ के लगे जयकारे,स्वर्ण कलशों से हुआ अभिषेक

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक रविवार को श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहोरीबंद विकासखण्ड के जैन मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धा, भक्ति, आस्था का नजारा दिखाई दिया। मंदिरों में भगवान आदिनाथ का अभिषेक, शांतिधारा की गई और विश्वशांति के लिए प्रार्थना की।भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव पर स्लीमनाबाद स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर मैं सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया और मंदिरों में आदिनाथ प्रभु के जयकारे गूंज रहे। मंदिर में मूलनायक भगवान आदिनाथ का अभिषेक और मंत्रोच्चारित शांतिधारा की गई।इस दौरान श्रेयांस जैन,सतीशचंद्र जैन,प्रदीप जैन,महेश जैन,सुधीर जैन,संदीप जैन, मयंक जैन,बबला जैन,पप्पू जैन सहित सकल जैन समाज की उपस्थिति रही।

बाकल जैन मंदिर से मनाया गया जन्मकल्याणक-
जन्म कल्याणक के मौके पर बाकल पाश्र्वनाथ दिसम्बर जैन मंदिर मैं विविध आयोजन किये गए। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ पालना झुलावन की क्रियाएं भी हुई।साथ ही मूलनायक भगवान आदिनाथ की शांतिधारा और पूजा अर्चना हुई। इस मौके पर आकर्षक पालना सजाया गया और पालने में भगवान को झुलाने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची रही।
ठीक इसी प्रकार तेवरी स्थित पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर व बहोरीबंद अतिशय तीर्थ क्षेत्र मे भी जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ के जन्मकल्याणक के उपलक्ष्य में रविवार को जैन मंदिरों में अभिषेक-पूजन हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या मे सकल जैन समाज के लोगों की उपस्थिति रही!

 


इस ख़बर को शेयर करें