केंद्र सरकार में महाकौशल की अपेक्षा,आम आदमी पार्टी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :स्वतंत्रता के पश्चात से आज तक संपूर्ण महाकौशल क्षैत्र से कोई भी नेता केंद्रीय मंत्री मंडल में कैबिनेट मंत्री नही बनाया गया है इस बार एक भी सांसद मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया घोर अपेक्षा की गईं उक्त आरोप मनीष शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आरटीआई विंग आप ने लगाया है।
मनीष शर्मा ने बताया कि पूर्व में महाकौशल क्षैत्र के एक या दो राज्य मंत्री बनाए जाते रहें हैं उनके द्वारा महाकौशल विकास के लिए कुछ नहीं किया गया कभी अब तो पूरी तरह से नज़र अंदाज कर दिया गया है जबकि पूरी की पूरी लोकसभा सीट सत्तारूढ़ पार्टी ने जीती है।महाकौशल के साथ शुरु से ही भेदभाव राज्य और केंद्र स्तर पर किया जाता रहा है।आरटीआई विंग के प्रफुल्ल सक्सेना, संतोष वर्मा, मयंक राज, प्रमोद ठाकुर, अंकित गोस्वामी, सेवेंद्र बर्मन, अनुराग मरावी,रावेंद्र बर्मन ने आरोप लगाया कि महाकौशल लगातार भाजपा को जिता रहा है परंतु जीतने के बाद नेता स्वार्थी हों जाते हैं क्षैत्र के विकास के लिए कोई आवाज़ नहीं उठाते।


इस ख़बर को शेयर करें