निदान फाल में नहाने गए युवक की कुंड में गिरने से मौत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :निदान फाल में नहाने गए एक युवक की कुंड में गिरने से मौत हो गई मामला थाना कटंगी का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनाॅक 16-7-25 को सूचना प्राप्त हुई थी कि राजेन्द्र झारिया के दोस्त सचिन ने फोन पर बताया कि राजेन्द्र एवं अन्य दोस्त कटंगी निदान वाटर फाॅल में नहाने आये थे । लगभग 6 बजे के बीच नहाते समय पहाड़ी से राजेन्द्र का पैर फिसल गया एवं गिरता पड़ता हुआ पानी से भरे कुण्ड में गिर गया जो नहीं मिल रहा है, सूचना पर गुमइंसान कायम कर जांच में लिया गया । रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही थी।

कुंड में मिला शव 

वहीं  दिनंाक 17-7-25 को निदान  फाॅल केें कुण्ड राजेन्द्र झारिया उम्र 35 वषर् का शव निदान फाल कुण्ड में मिला। सिर एवं  शरीर में चोटेंहै आंख, कान मुंह ओठ गुप्तांग मछलियां एवं पानी की जीवों द्वारा काट लिया गया है। राजेन्द्र झारिया की मृत्यु निदान वाटर फाल में नहाते समय पहाड़ी से पैर फिसल जाने के कारण हुयी है। पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच  में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें