पनागर में युवक को बाइक ने मारी टक्कर,सिहोरा में कार की टक्कर से बाइक सवार पति- पत्नी और मासूम घायल




जबलपुर : पनागर में लापरवाह बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मार दी तो वहीं सिहोरा में कार की टक्कर से बाइक सवार पति पत्नी और मासूम बच्चा घायल हो गये।
पहला मामला
थाना पनागर मे दिनंाक 19-1-25 को प्रदीप पाठक उम्र 18 वषर् निवासी ग्राम बड़खेरा ने रिपोटर् दजर् कराई कि पढाई करता है दिनंाक 19-1-25 की रात लगभग 8 बजे वह सिहोरा से रंाझी जाने के लिये अपने दोस्त आयर्न विश्वकमार् के साथ कुशनेर ब्रिज के पास खड़ा था जहां पर उसका दोस्त प्रिंस शुक्ला बाईक लेकर आ रहा था हम दोनों इंतजार कर रहे थे तभी रांग साईड से सामने से एक मोटर साकयल क्रमांक एमपी 20 एन जी 3582 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसको टक्कर मार दिया जिसे उसके दाहिने पैर में चोट आयी। रिपोटर् पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरा मामला
वहीँ दूसरा मामला थाना सिहोरा का है जहाँ दिनंाक 19-1-25 को रात्रि में ब्रजेश यादव उम्र 29 वषर् निवासी ग्राम मुरैठ ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनंाक 19-1-25 को अपनी ससुराल ग्राम गौरहा से अपने बेटे विवेक यादव उम्र 07 वषर् तथा पत्नी वषार् यादव के साथ अपनी मोटर सायकल से अपने घर मुरैठ जा रहा था शाम लगभग 5 बजे जैसे ही गौरहा के पहले लालपुरा तलैया के पास आम रोड़ पर पहुॅचा तभी सामने से आ रही फोर व्हीलर क्रमांक एमपी 20 सीडी 8755 का चालक तेज गति लापरवाही से चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे वह अपनी पत्नी एवं बच्चे सहित गिर गया उसकेा व बेटे केा पैर मे चोट आयी है। रिपोटर् पर धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।















































