
ओ.एल.एक्स में मोबाइल बेचने का एड देकर युवक बुलाया फिर की मारपीट,नगदी छीनी
जबलपुर :ओ.एल.एक्स. के माध्यम से मोबाईल बेचने हेतु युवक को बुलाकर मारपीट कर नगदी रूपये छीनने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए छीने हुये रूपयों में से नगद 2950 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त करते हुए कार्यवाही की है।
गिरफ्तार आरोपी (1) राहुल रजक पिता वकील रजक उम्र 24 वषर् निवासी ग्राम इमलिया थाना अधारताल
(2) दीपसिहं ठाकुर पिता हुकुम सिहं ठाकुर उम्र 23 वषर् निवासी ग्राम छोटी खैरी थाना अधारताल
(3) अंकित उफर् अंकू यादव पिता सुनील यादव उम्र 20 वषर् निवासी खैरी थाना अधारताल
यह है मामला
मामला थाना अधारताल का है जहां पर दिनांक 24-1-25 को आयुष्मान मिश्रा उम्र 22 वषर् निवासी मिशन स्कूल के सामने जयप्रकाश नगर अधारताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि दिनांक 17-1-25 को मोबाइल खरीदने हेतु ओ.एल.एक्स .पर सचर् कर मोबाइल पसंद आने पर मोबाइल खरीदने हेतु दिये हुये मोबाइल नम्बर पर सम्पकर् करने पर उसे रिछाई बुलाया, तो वह अपने भाई आकषर् मिश्रा के साथ मोटर सायकल से बिस्किट फैक्ट्री के पास रिछाई अधारताल पहुंचा जहाॅ पर एक लड़का मुंह मे मफलर बांधे हुये मिला जिससे उसकी मोबाइल के संबंध मे बातचीत हुई उस लड़के ने कहा कि जिस मोबाइल को आप खरीदने आये हैं वह मोबाइल रोशन सर का है जिन्हौंने हमे यहां खड़ा किया है इसके बाद उस लड़के ने एक लड़के को रोशन सर को बुलाने के लिये भेजा इतने मे 2 अज्ञात लड़के आये अैार उसके साथ डंडे से मारपीट किये और उसके पेंट के वांये जेब में रखे नगद 10 हजार रूपये छीन लिये तो उसके भाई ने तुरंत मोटर सायकल मोड़ा और हम दोनों वहां से मोटर सायकल से भागकर महाराजपुर तिराहा पहुचे मारपीट से उसके सिर, नाक आंख के पास चोट आई है। रिपोटर् पर 61/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।वहीं गठित टीम द्वारा पतासाजी कर चिन्हित करते हुये (1) राहुल रजक उम्र 24 वषर् निवासी ग्राम इमलिया थाना अधारताल, (2) दीपसिहं ठाकुर ठाकुर उम्र 23 वषर् निवासी ग्राम छोटी खैरी थाना अधारताल (3) अंकित उफर् अंकू यादव उम्र 20 वषर् निवासी खैरी थाना अधारताल को अभिरक्षा में लेते हुये पूछताछ करने पर तीनों ने घटना कारित करना स्वीकार किया आरोपियो की निशादेही पर छीने हुये रूपयो में से शेष बचे 2950 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मोबाईल जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण मे विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय भूमिका– नगदी रूपये छीनने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक राहुल बघेल, सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शमार्, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, आरक्षक राजेश केवट, दुगेर्श की सराहनीय भूमिका रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।