गोसलपुर में ट्रेन के सामने लेटकर युवक ने कर ली आत्महत्या,गोरखपुर में बिजली के खम्बे से चिपकने से युवक की मौत
जबलपुर :गोसलपुर में एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली,दूसरा मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर बिजली के खम्बे में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आकर युवक खम्बे से चिपक गया,साथियों द्वारा युवक को अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन जब तक युवक की मौत हो गई थी।
ट्रेन से कटकर मौत
खम्बे में चिपक गया युवक
वहीं दूसरा मामला थाना गोरखपुर का है जहां पर दिनांक 5-3-25 को सौरभ बमर्न उम्र 18 वषर् निवासी नीमखेड़ा ने सूचना दी कि दिनंाक 4-3-25 को शाम लगभग 5 बजे वह एवं हरगोविन्द सिंह लोधी उम्र 21 वषर् निवासी नीमखेड़ा शहपुरा हाथ पैर धोने कमरे नम्बर 17 रामपुर रामनगर वैष्णवी परिसर गये थे जहां सामने नल लगा था गोविन्द हाथ पैर धोकर बाजू में बिजली के खम्बे के पास खड़ा था वह नीचे झुककर हाथ पैर धो रहा था देखा कि हरगोविन्द लोधी खम्बे से चिपका था फिर उसने पकड़कर खींचा एवं खम्बे से अलग किया नीचे लिटा दिया हाथ पैर जकड़ गये थे कोई हरकत नहीं कर रहा था हरगोविन्द लोधी को उपचार हेतु जबलपुर हास्पिटल लेकर गये जहंा से मेडिकल ले जाने को कहा गया मेडिकल काॅलेज लेकर गये जहंा डाक्टर ने चैक कर हरगोविन्द सिंह लोधी को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुँची पुलिस ने मगर् कायम कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।