चांदी में सोने की परत चढाकर ज्वेलर्स को सोने की अँगूठी बताकर बेचने वाली महिला गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :चांदी की अंगूठी जिस पर सोने की परत चढी थी अंगूठी को सोने की अंगूठी बताकर ज्वेलर्स की दुकान में बेचते हुये धोखाधड़ी करने वाली महिला को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह है मामला

मामला थाना विजय नगर का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  दिनांक 21.4.2025 को नारायण जायसवाल उम्र 63 साल निवासी फेस 02 कचनार सिटी थाना विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह विजय नगर वह शक्ति भोग चौराहा मे माँ आभूषण जेम्स एण्ड ज्वेलर्स शाप का संचालन करता है। दिनाँक 19/04/25 को वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था दोपहर लगभग 03/20 से 04/00 बजे के बीच एक महिला जिसकी उम्र लगभग 35 40 साल होगी दुकान पर आई और एक अंगूठी दिखाते हुये कहा कि यह सोने की अँगूठी है जिसे मै बेचना चाहती हूँ आप मुझे इसके कितने पैसे दे सकते है तो उसने अज्ञात महिला के व्दारा दी हुई अँगूठी को कसौटी पत्थर पर चैक करने के बाद उसका वजन किया जिसका वजन 6.540 ग्राम आया तो उसने अज्ञात महिला से कहा कि अंगूठी के 18 कैरेट के हिसाब से 39 हजार रुपये दे सकता हूँ । महिला से अंगूठी लेते हुये उसे महिला को नगद 39 हजार रुपये दे दिये । महिला के दुकान से चले जाने के बाद अंगूठी को मशीन से चैक किया तो पाया कि अज्ञात महिला आरोपिया के द्वारा दी गई अंगूठी की उपरी हिस्से पर सोने की परत चढी हुई थी तथा पूरी अंगूठी चाँदी धातु की बनी हुई थी जिसे बंधेल कहा जाता है । अज्ञात महिला ने चाँदी की अंगूठी को सोने की अंगूठी बता कर बेचते हुये उससे 39 हजार रूपये लेकर धोखाधडी की है। रिपोर्ट पर थाना विजयनगर के अप क्र 188/25 धारा 318 (3), 318 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।

ऐसे पकड़ में आई महिला

वहीं पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपिया की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक माढोताल बी एस गोठरिया के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी विजय नगर  वीरेन्द्र सिंह पवार के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।गठित टीम को मिले सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पतासाजी करने विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त हुलिये की महिला कछपुरा ब्रिज के पास स्थित ज्ेवलर्स की दुकान के आसपास जेवर बेचने की फिराक में घूम रही है। सूचना पर तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी जहॉ फुटेज में चिन्हित महिला दिखी जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम अंजू सेन पति स्व. सुरेश सेन निवासी रामपुर गोरखपुर बतायी जो तलाशी लेने पर अपने पास सोने की परत चढी 3 अंगूठी एवं 1 टूटी अंगूठी रखे मिली जिसे जप्त करते हुये सघन पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका

ज्वेलर्स की दुकान में चांदी की अंगूठी जिस पर सोने की परत चढी थी को सोने की अंगूठी बताकर बेचते हुये धोखाधड़ी करने वाली महिला को 24 घटे के अंदर पकडने में थाना प्रभारी विजय नगर श्री वीरेन्द्र सिंह पवार, उप निरीक्षक कमलेश मेश्राम, महिला प्रधान आरक्षक सरिता दुबे, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, मनीष बैरागी, महिला आरक्षक नेहा गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें