सौ पुत्रों के सामान है एक वृक्ष, पौधेरोपण भावी पीढ़ी रहेगी सुरक्षित- विधायक प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद – हमें पेड़ की छांव चाहिए तो पौधे लगाने के लिए भी आगे आना चाहिए। इससे पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी। पौधों से पर्यावरण भी शुद्ध भी रहेगा। हमें साफ हवा भी मिल सकेगी।वर्तमान में पेड़ बचाना बहुत जरूरी हो गया है। अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग लगातार पेड़ काटे जा रहे हैं लेकिन उनकी जगह नए पेड़ नहीं लगा रहे हैं। पर्यावरण की रक्षा को लेकर सभी को पौधे लगाने के लिए आगे आना चाहिए। पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
उक्त बाते विधायक प्रणय पांडेय ने शुक्रवार को एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत तेवरी खेल स्टेडियम मै पौधेरोपण कार्यक्रम मे कही!विधायक ने कहा हम जन्मदिन एवं किसी शुभ अवसर पर इस बात का संकल्प लें कि ऐसे विशेष अवसरों पर पौधरोपण जरूर करेंगे। इससे हमें यह सीख भी मिलेगी कि हमारा जीवन भी फूल की तरह सदैव खिलता रहे।
पौधरोपण करने से ही प्रदूषण कम हो सकेगा। इसलिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। इस समय हमारा पर्यावरण दूषित हो रहा है। यदि हमने पौधे नहीं लगाए व उनका ध्यान नहीं रखा तो आने वाले समय में हमें आक्सीजन की कमी एवं अनेक बीमारियों से ग्रसित होना पड़ेगा। आज पृथ्वी पर लगातार पेड़ कटने की वजह से प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। अब भी समय है अधिकाधिक पौधे लगाकर हम पर्यावरण को बचा सकते हैं!मौजूदा दौर में पौधरोपण की अधिकाधिक जरूरत महसूस की जा रही है। पौधरोपण के जरिए ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। इस मौके पर पौधरोपण के साथ ही पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेकर वृक्षों को न काटने और उन्हें बड़े होने तक रखरखाव का भी संकल्प लिया गया।खेल स्टेडियम मे वृहद स्तर पर पौधे रोपित किये गये!इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया, मंडल अध्यक्ष दीपू शुक्ला, जन भागीदारी अध्यक्ष राधेश्याम गोलू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य सोनू अजय मिश्रा, सरपंच काजल रजक,रवि दुबे,कमलेश रजक,रतन गुप्ता,लकी अग्रहरी,राहुल ठाकुर,सतीश नायक, राजा गुप्ता, अक्षय असाटी, केशव दुबे सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें