हिस्ट्रीशीटर शमीम की गिरफ्तारी पर 30 हजार का ईनाम उद्घोषित,यहां गोदाम को किया गया जमींदोज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : फरार हिस्ट्रीशीटर शमीम की गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह ने  30 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया है।इसके साथ ही अधारताल थाना अंतर्गत ग्राम चांटी स्थित लगभग 5 हजार वर्गफुट भूमि पर लगभग 2 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित किये गये गोदाम को जमींदोज कर दिया गया है।

क्या है मामला 

शमीम पर अधारताल थाना में अपराध कमंाक 513/2024 धारा 304, 120 बी भादवि तथा 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम में दिनॅाक 25-4-2024 को हाजी शमीम कबाडी के राजुल सिटी के सामने कटनी रोड खजरी (चाटी) में कबाड़/वेयरहाउस में विस्फोट होने की घटना मे आरोपी शमीम पिता मोह. बसीर, निवासी सैफ नगर रद्दी चौक गोहलपुर का घटना दिनॉक से फरार है ।उक्त प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुये फरार आरोपी शमीम को जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गिरफतारी करेगा, करायेगा या ऐसी सूचना देगा जिससे आरोपी की गिरफतारी सुनिश्चित हो सकें, उसे पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर श्री अनिल सिंह कुशवाह (भा.पु.से.) द्वारा 30,000/- रूपये (30 हजार रूपये ) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्घोषणा की गयी है।फरार आरोपी के सम्बंध मे किसी भी व्यक्ति को जानकारी प्राप्त होती है तो कन्ट्रोलरूम के दूरभाष क्रमंाक 0761-2676100, 2676102, 7587632700 एवं थाना प्रभारी अधारताल के मोबाईल नम्बर 7587616131 पर सूचना दे सकते है। सूचनाकर्ता का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।

गोदाम में चला बुलडोजर 

वहीँ  आज दिनॉक 25-5-2024 को थाना अधारताल अंतर्गत ग्राम चांटी में रजा मेटल इंडस्ट्रीज नाम से 5000 वर्गफुट भूमि पर लगभग 2 करोड़ की लागत से निर्मित गोदाम को जमीदोज किया गया है।उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी जिसके विरुद्ध 15 अपराध थाना गोहलपुर में 817/03 धारा 4 क जुआ एक्ट, 63/14 धारा 451, 506, 294, 34 भादवि, 120/14 धारा 294,427,147,336 भादवि, तथा थाना सिविल लाईन में 120/99 धारा 420 भादवि, जिला सागर थाना बहेरिया 220/13 धारा 379 भादवि, 112/15 धारा 379 भादवि, 198/17 धारा 379 भादवि तथा थाना आर.पी.एफ. पोस्ट जिला जबलपुर 14/06 धारा 3 आर.पी.यू.पी. एक्ट (रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम ) एवं थाना आर.पी.एफ. पोस्ट जिला कटनी 27/17 धारा 3, 4 आर.पी.यू.पी. एक्ट (रेल सम्पत्ति अवैध कब्जा अधिनियम तथा थाना आर.पी.एफ. आउट पोस्ट मदन महल जबलपुर 8/21 धारा 3 आर.पी.यू.पी. एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है जिला उमरिया थाना पाली में 134/07 धारा 379 भा.द.वि. तथा 49/08 धारा 379, 34 भा.द.वि. एवं 25 टेलीग्राफ एक्ट जिला नरसिंहपुर थाना गोटेगॉव में 77/15 धारा 379,395,120बी भादवि तथा थाना अधारताल अपराध क्रमांक 1391/21 धारा 413, 403 भादवि 3,7 ईसी एक्ट एवं 5/21 धारा धारा 41 (1-4)जाफैा/379 भादवि तथा अधारताल 513/2024 धारा 304, 120बी, भादवि 3, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें