खितौला के झिंगरई में जान पर बन गया जमीनी विवाद,दो पक्षों ने बलवा कर एक दूसरे पर किया प्राणघातक हमला

जबलपुर :दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के लोगों की जान पर बन आया पुलिस ने दो पक्षों ने की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है। पुलिस का दावा है की गांव में फिलहाल शांति बनी हुई है।
बलवा कर एक दूसरे पर किया प्राणघातक हमला
मामला खितौला थाना क्षेत्र के झिंगरई का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनंाक 5.11.25 को दोपहर में श्रीमति रूचिका पटेल उम्र 31 वषर् निवासी ग्राम झिंगरई ने रिपोटर् दजर् कराई कि आज सुबह लगभग 8 बजे अपने घर मे थी उसके परिवार के सभी लोग खेत में गये थे उसके गांव का आनंद प्रकाश पटेल अपने परिवार के जितेन्द्र पटैल प्रगति पटैल शिवा पटैल रजित पटैल अश्विन पटैल प्रशांत पटेल सुखचैन पटैल हरिओम पटेल अजुर्न पटेल अरविन्द पटेल गौरी पटेल लालू पटैल मनोज पटेल एवं सुमित पटेल उसके घर के बाहर हाथ में बका लाठी डंडा लेकर आये एवं पुराने जमीन के विवाद केा लेकर गाली गलौज करते हुये घर से बाहर निकलने के लिये बोले आवाज सुनकर उसकी सास मीना बाई पटेल घर से बाहर निकली तो आनंद प्रकाश पटेल एवं जितेन्द्र पटेल सास को देखकर गाली गलौज करते हुये बोले कि तुम लोगों का केस जमीन का न्यायालय में चल रहा है सबसे पहले इसे मारो तो उसकी सास मीना बाई अंदर की ओर भागीं आनंद प्रकाश पटैल एवं सभी लोग घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करने लगे आनंद प्रकाश पटेल ने उसकी सास पर बका से हमला किया सास ने अपने हाथ से बचाव किया तो दोनों हाथ में चोट आयी ननद अनामिका पटेल सास केा बचाने के लिये दौड़ी तो आनंद प्रकाश ने अनामिका के पैर मे बका मारकर चोट पहॅुचा दीए उसके बाद डंडा तलवार लेकर सभी लोग उसके घर के अंदर कमरों में घुसकर दरवाजा खिड़की फ्रिज टीव्ही आलमारी पंखा तोड़फोड़ कर छतिग्रस्त कर दिये आलमारी मे रखे सोने के 2 सिक्के एवं सोने की एक चैन नहीं मिली तथा डिब्बों मे रखा अनाज भी फैंक दिये छत की टंकी तोड़कर नीचे फैंक दीए घर में रखी मोटर सायकल तथा छप्पर तोड़ दिये चाची सास गोमती बाई पटैल के छानी से अंदर घुसकर दरवाजा छप्पर एवं पंखा तोड़ दिये तथा मारपीट करा सास मीना बाई के घर का लगभग 2 लाख रूपये का नुकसान किये एवं सास गोमती बाई के घर में भी तोड़फोड़ कर नुकसान किये एवं सभी बोले कि गांव में दिखे तो जान से खत्म कर देगें सास एवं ननद को उपचार हेतु 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल सिहोरा ले गये जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया। उसके घर के पास रहने वाले रितेश पटैल के भी दाहिने हाथ की कोहनी के चोट आयी है। रिपोटर् पर धारा 191;2द्धए 191;3द्धए 296;एद्धए 333ए 324;5द्धए 109;1द्ध बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वहीं अश्वनी पटेल उम्र 32 वषर् निवासी ग्राम झिंगरई ने रिपोटर् दजर् कराई कि आज सुबह लगभग 8 बजे अपने घर में था तभी उसके बड़े भाई जितेन्द्र पटेल ने फोन कर बताया कि आनंद प्रकाश भैया के साथ रितेश उफर् बिट्टू पटेल एवं उनके परिवार के लोग मारपीट कर रहे हैं तो वह दौड़कर रितेश पटेल के घर के सामने पहुॅचा देखा रितेश उफर् बिटटू और कमलेश उन्हें पकड़कर घसीटते हुये घर के अंदर ले जाकर गेट बंद कर आनंद प्रकाश भैया के साथ मारपीट करने लगे घटना देखकर वह अपने परिवार वालों को सूचित किया तो उसके बड़े भाई अरविंद पटेल प्रीतम पटेल भतीजा हरिओम पटेल एवं अन्य लोग आकर आनंद प्रकाश भैया को बाहर निकालने केा कहकर गेट खुलवाने का प्रयास किये तथा देखे आनंद प्रकाश भैया को मीना बाई पटेल गोमती पटैल पकड़े हुयी थी एवं बिट्टू उफर् रितेश पटेल चाकू से मार रहा था औेर मंजू पटेल राॅड खुशीलाल पटेल बाका लिया था जिससे मारपीट कर रहे थे राजेन्द्र पटेल कमलेश पटेल आकाश पटेल हाथ मुक्कों एवं डंडा से मारपीट करते हुये बोल रहे थे आज इसे जान से मारकर खत्म कर देते हैं तो हम लोग आनंद प्रकाश भैया को बचाने के लिये गेट के ऊपर चढ़कर अंदर पहुॅचकर गेट खोले तथा आनंद प्रकाश भैया जो खून से लथपथ थे उन्हें बचाकर बाहर लाये वहां पर बहन सुधा पटेल भी आ गयीं जिन्हे ंदेखकर रितेश पटेल एवं मीना बाई तथा मोहल्ले की गोमती बाई मिलकर सुधा के साथ झूमाझपटी करने लगे झूमाझपटी मारपीट मे बहन सुधा को चोट आई एंव उनका गले का सोने का मंगलसूत्र 1 कान का सुई धागा टूटकर गिर गया जो नहीं मिला सभी लोग गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी दिये। आनंद प्रकाश पटैल भैया को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर आये जहां से जबलपुर रेफर करने पर उपचार हेतु मेट्रो अस्पताल में भतीर् कराये हैं। रिपोटर् पर धारा 191;2द्धए 191;3द्धए 127;1द्धए 296;एद्धए 115;2द्धए 351;2द्धए 109;1द्ध बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
















