सिहोरा में परशुराम जयंती पर निकली विशाल वाहन रैली
जबलपुर/सिहोरा :भगवान विष्णु के छठे अवतार ब्राह्मण समाज के आराध्य देवता भगवान परशुराम के प्रगटोत्सव पर बुधवार को सयुंक्त ब्राह्मण समाज सिहोरा के संयोजन तथा देश के महान कथा वाचक संत ब्रम्हानंद दास जी महाराज के सानिध्य में निकली विशाल वाहन रैली में ब्राह्मणों की एकता दिखाई दी। नृसिंह मंदिर से पूजन अर्चन के बाद रैली खितौला सिहोरा के विभिन्न मार्गो से होते हुए शिवमंदिर बाबाताल में सपन्न हुई। इसके बाद भगवान परशुराम एंव बाबाताल सरकार की सभी विप्रजनों ने महाआरती की।
रैली में नगर वासियों ने की पुष्प वर्षा
प्रकटोत्सव पर विप्रजनकों की निकली विशाल एंव ऐतिहासिक वाहन रैली में युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था अनेक दुपहिया चार पहिया वाहन में सवार परशुराम की सेना हाथ में प्रतिकात्मक फरसा लेकर जय जय परशुराम,जय श्रीराम के नारे लगाते हुए चल रही थी।वाहन रैली का अनेक स्थानों में अन्य लोगों के साथ मातृशक्ति द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एंव विधायक संतोष बरकडे,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे ने भी भगवान परशुराम की पूजा की ।
*रैली समापन पर पाकिस्तान का फूंका पुतला*
रैली समापन पर पाकिस्तान का पुतला फूंककर अपना रोष प्रगट किया तथा पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड की निंदा की गई एंव पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये गये।वाहन रैली बरा मोहल्ला,खितौला फाटक,वन विभाग,रोड,खितौला बाजार,खितौला तिराहा,बाबाताल,हरदौल मंदिर,मैना कुंआ,काल भैरव चौक,झंडा बाजार,आजाद चौक,गौरी तिराहा,पुराना बस स्टेंड से होकर निकली। सभी को बाबाताल में बेल के शर्बत का वितरण किया गया एंव उपस्थित विप्रजनों ने विशाल भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।
*संयुक्त ब्राह्मण समाज ने व्यक्त किया आभार*
परशुराम जयंती पर आयोजित विशाल वाहन में सहयोग के लिए संयुक्त ब्राह्मण समाज ने समस्त विप्रजनों के अलावा पुलिस प्रशासन एंव नगर पालिका आदि का आभार व्यक्त किया है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।