गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ पर सिहोरा में निकली विशाल शोभा यात्रा
जबलपुर। गायत्री परिवार सिहोरा के तत्वावधान में विगत दिवस गायत्री महायज्ञ की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। हम बदलेंगे युग बदलेगा के के उद्घोष के साथ रविवार को गायत्री महायज्ञ की दिव्य एवं भव्य मंगल कलश यात्रा का शुभारंभ गायत्री मंदिर गढ़िया मोहल्ला से हुआ इस अवसर पर 251 पीतवस्त्रधारी माताएं बहनें कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी भव्य कलश यात्रा कटरा मोहल्ला झंडा बाजार काल भैरव चौक महावीर चौक आजाद चौक होते हुए यज्ञ स्थल पर समाप्त हुई। इस अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए वरिष्ठ परिवाजक अविनाश जी ने कलश का महत्व बताते हुए कहा कि कलश विश्व ब्रह्मांड का प्रतीक है जिसमें सभी देवता एक साथ विराजमान रहते हैं विश्व की सभी शक्तियां कलश में समाहित हैं इस अवसर पर संध्या दुबे जनपद अध्यक्ष रश्मि अग्निहोत्री बलराम बर्मन बलराम उपाध्याय रामकुमार सेन निरंजन बर्मन नरेंद्र खमरिया अश्वनी त्रिपाठी बबलू सोनी के साथ ही गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर से व्यवस्थापक प्रमोद राय कमल राय प्रकाश सेन ओंकार साहू ब्रजेश शर्मा सरोज विश्वकर्मा, मृदुला शर्मा प्रतिभा सोनी के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए।