सिहोरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकली भव्य शोभायात्रा

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर /सिहोरा :श्रीकृष्ण जन्माष्टमी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई है। नगर में शोभायात्रा के साथ ही कहीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित कि गई तो कहीं भंडारे के आयोजन हुए। इसके अलावा सिहोरा खितौला में करीब एक दर्जन राधा कृष्ण मंदिरों में भी भक्तों का दिनभर तांता लगा रहा।शहर में हर तरफ गोविंदा आला रे आला के गगनभेदी जयकारों से संपूर्ण नगरी धर्ममय हो गई ।

वासुदेव विला में आयोजन

कन्हैया के जन्मोत्सव पर आज जहां नगर उपनगर के सभी कृष्ण मंदिरों को आकर्षण ढंग से सजाया सवारा गया है और भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए मंदिरों में धार्मिक आयोजनों की धूम रही वही हरदौल मंदिर मार्ग पर स्थित वासुदेव विला में विराजमान योगेश्वर भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। तथा रात बारह बजे के बाद तक धार्मिक आयोजन भजन संध्या का कार्यक्रम चलता रहा।

नगर में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

नगर में यादव समाज द्वारा मझौली बायपास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो मझौली बायपास से प्रारम्भ होकर,कटरा मोहल्ला, झंडाबाजार,कालभैरव चौक,आजाद चौक,गढिया मोहल्ला होते हुए शुभारंभ स्थल पर सपन्न हुई।यात्रा में अहीर नृत्य के साथ राधा कृष्ण की मनमोहक झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया, यादव समाज के लोग मिरदंग की थाप पर थिरकते नजर आए। तथा अनेक नवजवानों ने एक से बढ़कर एक करतब भी दिखाये। तदपश्चात शाम को भंडारे के साथ भजन कीर्तन एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सतीष यादव, छोटे पटेल, नलिन पटेल, अनिल बर्मन,पवन यादव, सुनील दुबे, छत्रपति ठाकुर, पप्पू यादव, डब्बू यादव,गुलाब सिंह ठाकुर, सुनील चक्रवर्ती, अवधेश यादव,मंती यादव, राहुल श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।

 


इस ख़बर को शेयर करें