7 एकड़ भूमि पर सर्व सुविधायुक्त गौशाला का होगा निर्माण

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : गौ सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित कर जीवन को सफल बनाया जा सके इस उद्देश्य को लेकर बहोरीबंद विकासखंड मे एक सर्व सुविधा युक्त गौशाला का निर्माण होगा!जिसमें 500 से एक हजार गौ वंश को रखने की क्षमता होगी!उक्त गौ शाला निर्माण के लिए भूमि स्थल को देखने गुरुवार को विधायक प्रणय पांडेय जनपद सीईओ अभिषेक कुमार के साथ ग्राम पंचायत गौरहा, खम्हरिया व इमालिया पहुंचें!तीनों गावों मे भूमि स्थल को देखा गया!अब आगे भूमि स्थल चयन कर गौशाला बनाने की कार्ययोजना बनाकर शासन स्तर को भेजी जाएगी!गौरतलब है कि गत माह प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल बहोरीबंद के दौरे पर आये थे!तब विधायक प्रणय पांडेय ने पंचायत मंत्री से एक सर्व सुविधा युक्त गौशाला बनाने की मांग की थी!जिस पर पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सर्व सुविधा युक्त गौ शाला बनाने की सौगात दी थी ओर जिला पंचायत सीईओ गौशाला निर्माण की कार्ययोजना बनाने निर्देशित किया था!विधायक प्रणय पांडेय ने बताया कि सर्व सुविधा उक्त गौ शाला निर्माण के लिए शासन स्तर से तो राशि मिलेगी ही साथ ही इसके संचालन के लिए जनसहयोग भी लिया जायेगा!लगभग 7 से 8 एकड़ भूमि पर गौ शाला का निर्माण होगा!इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री राजेश चौधरी, सरपंच अमान सिंह, सुनील यादव, आरती रंजीत राय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें