शॉर्ट सर्किट से लगी आग जलकर स्वाहा हो जाती सैकड़ो एकड़ में लगी फसल,ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया 

इस ख़बर को शेयर करें

अरविंद हल्दकार बहोरीबंद :स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के गाँव राखी में अज्ञात कारणों से रविवार की दोपहर आग लग गई है। हवा के झोंको के बीच मिनटो में आग ने विकराल रूप ले लिया। लोगों की माने तो लाइट के शॉर्ट सर्किट वाली मशीन से निकली चिंगारी से आग लगी हैं। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।

राखी गाँव मे दोपहर लगी आग 

गाँव के अरविन्द हल्दकार, रामसुजान हल्दकार ,राजा नायक,फट्टू तिवारी,राजभान हल्दकार,सनी हल्दकार शिवकुमार बर्मन ,,छुट्टू हल्दकार सन्नी राजेश हल्दकार ,गल्लाई हल्दकार ,गुलाब ,अशोक बर्मन और गांव के सैकड़ो लोगो की कड़ी मशक्क्त के बाद जंगल मे लगी आग पर काबू पा लिया गया प्रत्यक्ष दर्शी लोगो ने बताया की यदि गाँव के लोग कड़ी मेहनत आग बुझाने मे न की होती तो जंगल किनारे लगी सैकड़ो एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई होती ।आग अभी विकराल रूप लेता इससे पहले ग्रामीणों के प्रयास से ट्रैक्टर से अगल बगल के खेतों को जोतकर आग को कमजोर कर दिया गया जिससे आग फैल नहीं पाया और काबू पाया गया है।

नही लगा फायर ब्रिगेड का नंबर 

वहीं ग्रामीणो की मानें तो पचासों फोन नम्बरो से फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया लेकिन फायर बिग्रेड से कोई जबाब नही मिला ग्रामीणों द्वारा जंगल की आग खेत तक आने से खुद रोका इस दौरान ग्रामीणों द्वारा 101,100,108 सभी इमरजेंसी नबरों पर कॉल किया गया लेकिन किसी नंबरों से कोई सटीक जबाब नहीं मिला ।

विधायक से बात करने के बाद पहुँची फायर बिग्रेड 

वहीं आग लगने  के 2 घंटे बाद जव इमरजेंसी नंबरों से कोई सहायता नहीं मिली तो ग्रामीणो ने विधायक प्रणय पांडे से  दूरभाष पर सम्पर्क किया उसके बाद ही फायर ब्रिगेड पहुँची  ग्रामीणों ने विधायक  से मांग है की कटनी के आलावा स्लीमनाबाद ओर बहोरीबंद मे एक एक फायर ब्रिगेड की गाडी खड़ी होनी चाहिए जिससे समय रहते जल्द से जल्द सुविधा मिल सके ।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें