जबलपुर के खमरिया में निजी स्कूल में पानी पीते ही एक दर्जन छात्रायें अचेत

जबलपुर।एक निजी स्कूल में पानी पीते ही एक दर्जन छात्रायें अचेत हो गई,मामला जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र का है , जहाँ पर घाना स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में बनी टंकी से पानी पीने के बाद अचानक ही 1 दर्जन छात्रायें अचेत हो गई। स्कूल के अंदर अचानक एक दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ जाने से हड़कंप मच गया और उल्टी-दस्त तथा चक्कर आने के बाद अफरा-तफरी मच गई। वही शिकायत के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय विक्टोरिया पहुंचाया गया, जहां दो बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते आइसीयू में भर्ती किया गया है। अस्पताल में भर्ती बच्चों में 12 वर्षीय तान्या और सगुन चौधरी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। दोनों को डॉक्टरों ने गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर निगरानी में रखा है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों के स्वास्थ्य के लिए अगले 24 घंटे बेहद महत्वपूर्ण रहेंगे।
पानी की टंकी में जहर
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने सनसनीखेज दावा किया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल की पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिला दिया था। इसी टंकी का पानी पीने के बाद बच्चों को अचानक उल्टियां और दस्त होने लगे। परिजनों ने कहा कि यदि समय पर इलाज नहीं मिलता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
डॉक्टरों के तर्क
अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी बच्चों का इलाज जारी है और फिलहाल उन पर बराबर निगरानी रखी जा रही है। प्राथमिक जांच में फूड पॉइजनिंग जैसी स्थिति प्रतीत हो रही है, लेकिन पानी के नमूनों की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
टंकी सील जांच सुरु
खमरिया थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही स्कूल पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने स्कूल परिसर की पानी की टंकी सील कर दी है और पानी के नमूने जांच के लिए लैब भेजे गए हैं। साथ ही स्कूल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि टंकी की साफ-सफाई और निगरानी का जिम्मा किसके पास था।
अभिभावकों में भय और आक्रोश
वहीं घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में परिजन अस्पताल और स्कूल पहुंच गए। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की लापरवाही बच्चों की जान पर भारी पड़ सकती थी। उन्होंने प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















