संत आशाराम बापू की एक झलक पाने की आशा में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़

Crowd gathered in the hope of getting a glimpse of Saint Asharam Bapu,
जिन सन्त पर रेप जैसे गम्भीर आरोप लगे हो और लगभग 12 साल बाद उनको स्वास्थ के चलते रेगुलर जमानत मिली हो उन आशाराम बापू की एक झलक पाने की आशा में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना बहुत बड़ी बात है,वहीं सूत्रों की मानें तो जबसे बापू को जमानत मिली तबसे बापू कोर्ट के आदेश का पालन कर रहे हैं, जिसके चलते कोर्ट द्वारा तय किये गए नियम कानून के अनुसार आसारामजी बापू द्वारा व्यासपीठ में बैठकर सत्संग नहीँ किया गया न ही वे सामूहिक रूप से किसी से मिले, प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो अहमदबाद स्तिथ संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में उतरायण के निमित्त उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर अच्छे अच्छो के होश उड़ गए।इस भीड़ में महिला पुरुष बच्चे बूढ़े सभी शामिल थे।

वहीँ इस दौरान संत आसाराम बापू के समर्थकों ने बापू को निर्दोष बताते हुए कहा की अमहदाबाद के उतरायण पर्व पर उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ अपने आप मे गवाही देती है की बापू निर्दोष है,साथ ही यहां का नजारा देखने के बाद एक लोकप्रिय पंक्ति की याद आती है जिसमें कहा जाता है की इल्जाम लगाने वालों ने इल्जाम लगाये लाख मगर, तेरी सौगात समझ के हम सर पे उठाए जाते हैं” यह एक लोकप्रिय पंक्ति है, जिसका अर्थ है कि आलोचकों ने आप पर हजारों इल्जाम लगाए, लेकिन हम उन्हें (आपकी शिक्षा/आध्यात्मिक ज्ञान को) उपहार (सौगात) मानकर सिर पर उठाकर घूमते हैं/उठाते हैं,कुछ इसी तरह के नजारे जबसे संत आसाराम जी बापू को रेगुलर जमानत मिली देखने और सुनने को मिल रहे हैं।

अहमदाबाद में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
ताजा मामला उत्तरायण शिविर अहमदाबाद का है जहाँ पर श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा 11 जनवरी से 14 जनवरी तक ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ ने दिखा दिया की गुरु के प्रति उनकी श्रद्धा दमड़ी की तरह नहीं बल्कि चमड़ी की तरह है जो शरीर के न रहने पर ही जायेगी।यहां दमड़ी अर्थात रुपये पैसे है जो आते जाते रहते हैं लेकिन चमड़ी मतलब शरीर के ऊपर मढ़ी हुई चमड़ी जो शरीर के रहने तक रहती है।अहमदबाद स्तिथ संत श्री आसाराम जी बापू आश्रम में उतरायण के निमित्त उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर अच्छे अच्छो के होश उड़ गए।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।












