जबलपुर में जाम के हालात,हाइवे में हाहाकार,माघी पूर्णिमा में स्नान करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,देखें वीडियो
जबलपुर :सनातन धर्म को मानने वाला हर व्यक्ति 12 फरवरी के दिन आने वाली माघी पूर्णिमा में प्रयागराज में स्नान कर पुण्य लाभ कमाना चाहता है।लेकिन देश के कोने कोने से उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने हाइवे पर हाहाकार मचा दिया है, स्थिति यह आ गई है की पुलिस लोगों से प्रयागराज न जाने का निवेदन करते हुए दिख रही है।
वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
प्रयागराज के महाकुंभ में जाने के लिए हाइवे सड़क मार्ग पर वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा है। जबलपुर सिहोरा मार्ग में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 में भी हालात भीड़ वाले देखे जा रहे हैं। गांधीग्राम के पास मोहतरा स्थित टोल नाके पर लगभग दो किलोमीटर तक चार पहिया वाहन कारों, बसों एवं अन्य यात्री वाहनों की लंबी कतार लगी है। इसके अलावा हाईवे सड़क मार्ग पर यातायात विभाग, एनएचआई व स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रयागराज मार्ग बंद होने की सूचना अनाउंसमेंट से की जा रही है।
जबलपुर में दो की मौत
वहीं रविवार की सुबह जबलपुर के सिहोरा थाना क्षेत्र के धनगवा में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक धनगवा निवासी युवक की मौत हो गई ,वहीं शाम के समय खितौला थाना क्षेत्र के बीपी पेट्रोल समीप कार की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक की मौत की खबर है ।