
रिश्तेदारों द्वारा रुपये न लौटाने से परेसान होकर युवक ने की थी आत्महत्या,आरोपियों पर मामला दर्ज
जबलपुर :रिश्तेदारों द्वारा लिये हुये रूपये वापस न करने से परेशान होकर युवक को जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या के लिये उत्पे्ररित करने वाले आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना अधारताल में दिनांक 5-8-24 को सौरभ पटैल उम्र 26 वषर् निवासी पुरानी बस्ती अखाडे के पास सुहागी ने सूचना दी कि उसका पड़ौसी अमन पटैल उम्र 21 वषर् निवासी सुहागी अधारताल ने दिनांक 5-8-24 की दोपहर लगभग 3-30 बजे जहरीली वस्तु सेवन कर लेने से पड़ौसियों एवं अमन के चाचा कुलदीप पटैल के साथ ले जाकर मोहनलाल हरगोविन्द दास अस्पताल में भतीर् कराया था दिनंाक 5-8-24 की शाम लगभग 7-30 बजे अमन की मृत्यु हो गयी सूचना पर पंचनामा कायर्वाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मगर् कायम कर जांच में लिया गया।
रिश्तेदारों के द्वारा रुपये न लौटाने पर टेंशन में था युवक
वही दौरान मगर् जांच में पुलिस ने मृतक अमन पटैल के परिजनों एवं मां के कथन लेख किये मृतक की मां श्रीमती संगीता पटैल ने अपने कथन में बतायीं कि अमन पटैल दिनंाक 5-8-24 दोपहर लगभग 12 बजे खाना खाकर आराम कर रहा था हम लोग पड़ौस में पूजा के कायर्क्रम मंे गये थे दोपहर लगभग 3 बजे बेटे अमन ने फोन कर बताया कि मेरी तबियत खराब हो रही है तो वह घर आयी देखा बेटा अमन पटैल मकान के आगे वाले कमरे में जमीन पर गद्दे में लेटा था जिसके माथा एवं शरीर में पसीना आ रहा था अमन ने पूछने पर सेल्फास खाना बताया क्योंकि रिश्तेदार हमारा पैसा वापस नहीं कर रहे हैं अपने घर की हालत खराब है टेंशन के कारण सेल्फास खाना बताया, अमन को उपचार हेतु मोहनलाल हरगोविन्द दास अस्पताल में भतीर् कराया गया था दौरान उपचार के दिनंाक 5-8-24 की शाम लगभग 7-30 बजे मृत्यु हो गयी थी।शव परीक्षण के दौरान अमन पटैल के पास मिले सुसाईड नोट में लेख है कि फूफा नरेश पटैल, आरती दुबे, सूरज शमार् से रूपये लेना है बहुत जरूरत है पैसे मांगने पर तारीख तारीख देने लगे इस वजह से मेरी मां रोज रोती है मुझे देखा नहीं जाता फिर एक दिन मैने मां से बोला था ये सब पैसे आपके एक दिन वापस करेगें, जिन जिन लोगों ने हमारे पैसे लिये हैं कृपा कर हमारी मां को दे दो नहीं तो गरीब की मद्द पुलिस वाले करेगें। मुझे पुलिस वाले अंकल लोग से एक मद्द चाहिये मेेरी मां को पैसा दिला दोगे, धन्यवाद आपका अमन पटेल लेख है, उसके बेटे अमन पटेल को रिश्तेदार फूफा नरेश पटैल, आरती दुबे, सूरज शमार् अपने दिये हुये पैसे वापस नहीं कर रहे थे अमन इन लोगों से पैसा मंागने जाता था तो कहता था की मेरे घर की हालत खराब है मैें मर जाउंगा तो नरेश पटेल, आरती दुबे, सूरज शमर्ा अमन से कहते थे कि मरना है तो मर जाओ पैसे नहीं देगें, पैसा मांगने पर पैसा न देकर प्रताड़ित कर आत्महत्या करने के लिये उकसाते थे इसी परेशानी के चलते बेटे अमन पटैल ने दिनंाक 5-8-24 को जहरीली वस्तु खाना लिया था जिसकी दौरान उपचार के दिनंाक 5-8-24 की शाम लगभग 7-30बजे मृत्यु हो गयी है।वहीं मगर् जांच पर आरोपी नरेश पटैल , आरती दुबे, सूरज शमार् के विरूद्ध धारा 108, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।