मेडिकल कालेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने किया मामला दर्ज
जबलपुर :मेडिकल कालेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर 54 लाख रुपये लेकर हडपने वालों के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ये है मामला
मामला गोरखपुर थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गोरखपुर में अचर्ना शमार् उम्र 63 वषर् निवासी रेल्वे क्रसिंग के पास हाथीताल थाना गोरखपुर ने लिखित शिकायत की कि उसके मोबाइल पर एक मोबाईल फोन से फोन आया जिसने अपना नाम सानू बंसल वमार् मुम्बई का बताया जिसने दिनांक 8 सितंबर 2023 को फोन करके बताया कि वह पैसीफिक एजुकेशन मुंबई में कायर्रत् है तथा मेडीकल पीजी एडमीशन हेतु सशुल्क गाइडेंस देता है. 18 सितंबर को उसने व्हाट्सएप पर कंाटेक्ट कर उपलब्ध सीटों की लिस्ट तथा देश के विभिन्न प्राइवेट मेडीकल कलेज की फीस के बारे में सूचना दी । जब उसके बेटे सिध्दाथर् शमार् का नीट पीजी 2023 में क्वालीफाई हो गया, तब सानू बंसल ने पुनः व्हाट्सएप पर संपकर् कर बताया कि एडमीशन हेतु सीटें खाली है और उपलब्ध हैं तथा एडमीशन की काफी संभावना है, फिर ऐसा अवसर नहीं मिलेगा । बेटे के नीट पीजी 2023 मे क्वालीफाईड होने की पूरी जानकारी सानू बंसल को थी, उसने अनेक कलेजों की फीस तथा सीट उपलब्धता के बारे में बताया । नीट पीजी मे जो प्रक्रिया होती है उसी आधार पर वह उससे बात करता था और व्हाट्सअप पर भेजता था जिससे उस पर विश्वास हो गया और वह उसकी बातो मे आकर अपने बजट के अनुकूल तथा भाषा की अनुकूलता के आधार पर देहरादून के प्राईवेट मेडिकल कालेज, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंस की मेडीसिन सीट हेतु गाइडेंस मांगी । तो सानू ने इस कलेज की फीस 26 लाख रूपये प्रति वषर् बताई तथा कलेज लेवल काउंसलिंग जो अंत में सीट खाली रहती है, उस हेतु जानकारी दी तथा रजिस्ट्रेशन हेतु 99 हजार रूपये पैसीफिक एजुकेशन हेतु 08.10.2023 को जमा करवाये । इसके बाद दिनांक 08.10.2023 से दिनांक 01.12.2023 तक विभिन्न तारीखों पर सानू बंसल वमार् ने यूपीआई के माध्यम एवं अपने एक्सिस बैंक के खाता पर 48 लाख रुपये तथा इंडियन आवरसीज बैंक के खाता जो विवेक कुमार शुक्ला के नाम पर है पर 6 लाख रुपये ट्रांसफर कराये इस तरह कुल 54 लाख रुपये प्राप्त किया । सानू बंसल जब भी पैसे की डिमांड करता था तो अक्सर यह बोलता था कि उसे फीस के पैसे जल्दी जमा करवाने है । इस लिये जब भी वह पैसे का बोलता था तो हम उसे तुरंत पैसे दे दिया करते थे । एडमीशन के सम्बंध मे बोलने पर कहता था कि शासकीय संस्था नेशनल मेडीकल काउंसिल एप्रूव होने पर एडमीशन की लिस्ट नेशनल मेडीकल काॅंिसल की वैबसाईट पर अपलोड होगी तथा हमें भी सूचित किया जावेगा तथा काउंसलिंग हेतु देहरादून आना पड़ेगा। इसके बाद सानू बंसल वमार् बार-बार तारीख बढ़ाकर आगे आने हेतु सूचना देने की बात करता रहा। नेशनल मेडिकल कौंसिल द्वारा निधार्रित अंतिम तारीख 30.11.2023 तक एडमीशन सूचना नहीं आई तो सानू बंसल से बात करने पर हर बार किसी न किसी व्यक्ति को इंस्टीट्यूट का अधिकारी बताकर हमसे बात कराकर हमारी बातो को टालता रहता था । जिससे बात कराता था वे लोग कहते थे कि कुछ समय और लगेगा तथा नेशनल मेडिकल कौंसिल द्वारा वैधानिक रूप से रैग्यूलर एडमीशन होगा । अंत में जब एडमीशन नहीं हुआ तो सानू तथा उसके साथियो जिनसे वह फोन पर बात कराता था जिन्होने बताया कि नेशनल मेडिकल कौंसिल ने इस बार कालेज लेवल काउंसलिंग शुरू नहीं की, अतः एडमीशन नहीं होगा। उसने अंतिम बार सानू से 27.04.2024 को बात की एवं रूपये वापिस करने को कहा तो सानू ने रूपये वापस देने से मना कर दिया, तब से अब तक सानू का मोबाइल बंद आ रहा है, सम्पकर् करने की बहुत कोशिश की पर कोई सम्पर्क नही हो पाया ।सानू बंसल वमार् एवं उसके साथियो ने मिलकर धोखाधडी कर मेडिकल कालेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रूपये लेकर हडप लिये है।शिकायत जांच पर सानू बंसल एवं साथियो द्वारा आपराधिक षडयंत्र कर मेडिकल कालेज में एडमीशन दिलाने के नाम पर 54 लाख रुपये लेकर धोखाधडी करना पाये जाने से आरोपी सानू बंसल वमार्, विवेक कुमार शुक्ला एवं अन्य साथियो के विरुध्द थाना गोरखपुर मे दिनंाक 16-11-24 को धारा 420,120बी भादवि का अपराध करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।