नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने वाले के विरूद्ध धोखाधडी का प्रकरण दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नौकरी दिलाने के नाम पर 38 लाख रूपये लेकर हड़पने और जेवर खुदर्बुद करने वालो के विरूद्ध पुलिस ने धोखाधडी का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की विवेचना सुरु कर दी है।

यह है मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना मदनमहल में आदित्य मिश्रा उम्र 30 वषर् निवासी आस्था अपाटर्मेंट राईट टाउन मदनमहल ने लिखित शिकायत की कि वह प्राईवेट काम करता है उसकी शादी पूजा दुबे जो कि नरसिंहपुर की रहने वाली है से वषर् 2021 में हुई थी। पत्नि पूजा दुबे ने बताया कि आकाश नेमा निवासी नरसिंहपुर का फैमली मेम्बर की तरह है और सरकारी नौकरी लगवाता है, आकाश नेमा का उसके घर आना जाना रहता था । आकाश नेमा ने दिनांक 6-4-22 को उसके घर आकर उसे पटवारी में एवं पूजा दुबे को संविदा वगर्-02 में सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही तो उसने अपनी एवं पत्नि की सरकारी नौकरी लगाने हेतु अपने एक्सिस बैंक के खाता से आकाश नेमा के इंडस्लेंड बैंक के खाता में दिनंाक 17-8-22 से दिनंाक 7-2-24 तक कुल 38 लाख रूपये की राशि का स्थानांतरण किया था।
उसके पिता रूद्र प्रसाद एवं बहन गोल्ड लोन हेतु अपने घर के पुस्तैनी सोने की ज्वेलरी केा एसबीआई बैंक शाखा गोटेगांव में लेकर गये थे जहाॅ चैक कराने पर पुस्तैनी ज्वेलरी नकली होना पायी गयी तब उसके   पिता रूद्र प्रसाद मिश्रा द्वारा उससे कहा गया कि शादी के जेवर कहां हैं उन्हें भी चैक करवा लो तो उसने  शादी के सोेने के जेवर ज्वेलरी शाॅप में चैक करवाये जो नकली सोने की ज्वेलरी होना ज्ञात हुआ।पूजा दुबे एंव आकाश नेमा द्वारा सरकारी नौकरी लगाने का कहते हुये कुल 38 लाख रूपये ले लिये तथा शादी के सोने के जेवर एवं घर के पुस्तेैनी सोने के जेवर को खुदर्बुदर् कर नकली जेवर रख दिया एवं व्हाटसएप चैट के माध्यम से उसे  धमकी दी गयी है।शिकायत पर पूजा दुबे एवं आकाश नेमा द्वारा मिलकर सरकारी नौकरी लगवाने का कहते हुये कुल 38 लाख रूपये लेकर तथा घर के पुस्तैनी एवं शादी के सोने की ज्वेलरी खुदर्बुदर् कर धोखाधड़ी करना पाये जाने पर पूजा दुबे एवं आकाश नेमा के विरूद्ध धारा 318(4), 316(3), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 


इस ख़बर को शेयर करें