केवट के अड्डे पर कार्यवाही,सट्टा लिखते हुए एक सटोरिया गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :शातिर सटोरिये बल्लू केवट के सट्टे के अड्डे पर क्राईम ब्रांच और गढा पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए 1 सटोरिया को सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नगद 6 हजार 40 रूपये जप्त किये गए हैं।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गढा  देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना गढा की टीम द्वारा 1 सटोरिये को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 6 हजार 40 रूपये जप्त किये गये है।

क्या है पूरा मामला 

थाना प्रभारी गढ़ा नीलेश दोहरे ने बताया कि दिनांक 25-7-24 को क्राईम ब्रंाच केा मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा मंदिर के पीछे गंगासागर तालाब के पास बल्लू केवट लडके लगवाकर सट्टा लिखवाते हुये सट्टा खिला रहा है सूचना पर क्राईम ब्रंाच एवं थाना गढा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का 1 व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते हुये दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी शिवनगर थाना मदनमहल बताया, सट्टा पट्टी लिखने के संबंध मे पूछताछ पर बल्लू केवट के कहने पर सट्टा पट्टी लिखना जिसके एवज में बल्लू केवट द्वारा 600 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से देना बताया , आरोपी दिन्नू उर्फ दिनेश विश्वकर्मा के कब्जे से सट्टा पट्टी क बुक जिसमें सट्टे के अंक एवं रूपये लिख्ेा हुये है तथा नगद 6 हजार 40 रूपये जप्त करते हुये सटोरियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 49 बीएनएस के तहत कार्यवाही करते हुये शातिर सटोरिये बल्लू केवट की तलाश जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका: आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक शैलेन्द्र तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, आशुतोष बघेल, राजेश मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें