मझौली में धान के फर्जी पंजीयन के मामले में समिति प्रबंधक सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: धान के फर्जी पंजीयन के मामले में पुलिस ने समिति प्रबंधक और कम्प्यूटर आपरेटर सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

यह है पूरा मामला 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मझौली थाना में दिनंाक 7-2-24 की रात लगभग 11-15 बजे पल्लवी जैन   उम्र 29 वषर् कायार्लय कलेक्टर खाद्य शाखा जबलपुर (कनिष्ठ आपूतिर् अधिकारी) ने लिखित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उल्लेखित हैं कि- संयुक्त संचालक, खाद्य नागरिक आपूतिर् एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय, भोपाल द्वारा वृहताकार सेवा सहकारी समिति मझौली   में सिकमी बटाईदार कृषको के पंजीयन की जांच हेतु जांच दल गठित किया गया था। जांचदल द्वारा उक्त समिति के द्वारा सिकमी/बटाईदार कृषक पंजीयनों की जांच की गई। जांचदल जिसमे अजीत कुमार सिह सहायक आपूतिर् अधिकारीसंनचालनालय (खाद्य) भोपाल एवं मयंक चंदेल कनिष्ट आपूतिर् अधिकारी संचालनालय (खाद्य) भोपाल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन केअनुसार समिति में किसान पंजीयन का कायर् ऑपरेटर राजुल सोनी द्वारा किया गया,किन्तु समिति की आई डी को 04 अन्य कम्प्यूटर ऑपरेटर । – नितिन ग्रोवर   2- अभिषेक पटेल 3 उत्कषर् गगर् निवासी मझौली 4 सतपाल सिंह निवासी सरोदा को दे कर अन्य स्थानों से भी पंजीयन का कायर् कराया गया। इस प्रकार पंजीयन केन्द्र के ऑपरेटर द्वारा किसान पंजीयन हेतु दी गई अपनी आई डी अन्य ऑपरेटसर् को दिया जाना पाया गया। कम्प्यूटर ऑपरेटर राजुल सोनी द्वारा उक्त तथ्य की स्वीकारोक्ति अपने कथन में भी की गई है। नियमानुसार समिति द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर ही पंजीयन कायर् किया जाना चाहिए किन्तु समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा अवैध रूप से अन्य स्थानों से भी पंजीयन का कायर् कराया गया है। बृहताकार सेवा सहकारी समिति मझौली  द्वारा धान उपाजर्न हेतु 1680 सिकमी बटाईदार कृषकपंजीयन किए गए थे। जांच के दौरान पंजीयन केन्द्र में मात्र 1028 आवेदन पत्र पाए गए।
ऐसे हुए फर्जी पंजीयन 
वहीं समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा 652 सिकमी बटाईदार कृषक पंजीयन बिना आवेदन के कर दिए गए। इस प्रकार लगभग 38.80 प्रतिशत कृषक पंजीयन बिना आवेदन प्राप्त किए कर दिए गए। इससे स्पष्ट है कि जिन वास्तविक कृषको ने धान उत्पादित की है, उनके स्थान पर अपात्र व्यक्तियों के नाम से पंजीयन किए जाकर अफरा-तफरी की गई है। जांचदल द्वारा रेण्डम आधार पर 175 सिकमी आवेदनों की जांच करने पर 10 गांव मे जाकर 34 सिकमीकतार् एवं सिकमी ग्राहिता किसानो से सम्पकर् किया गया आवेदनो मे दजर् विवरण का संलग्न शपथ पत्र/सिकमीनामे मे दजर् विवरण से सत्यपन से वस्त स्थिति पाई गई जो कि निम्नानुसार है- आवेदन का विवरण (1) अपूणर् आवेदन संख्या 4$83-87 प्रतिशत, (2) सिकमीनामें में हस्ताक्षर नहीं संख्या 26 प्रतिशत 15 (3) सिकमीनामा अवधि समाप्त संख्या 6 प्रतिशत 4 (4) सिकमीनामा निधार्रित अवधि के बाद बने हुए संख्या । 2$150-162 प्रतिशत 93 (5) रकबे में धान बोने की पुष्टि संख्या 34 प्रतिशत 19, उक्त विवरण से स्पष्ट है कि समिति प्रबंधक एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा शासन के निदर्ेशों के विपरीत अपात्र व्यक्तियों को शासन की न्यूनतम समथर्न मूल्य योजना का अनुचित लाभ देने के उद्देश्य से पंजीयन कायर् में अफरा-तफरी की गई है। इस प्रकार समिति प्रबंधक जेठूलाल झारिया एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राजुल सोनी   द्वारा अन्य लोगो की मिली भगत से आपराधिक षड्यंत्र कर अपात्र व्यक्तियों कोन्यूनतम समथर्न मूल्य योजना का अनुचित लाभ दिलाने के उद्देश्य से सिकमी एवं बटाईदार कृषक पंजीयन कायर् में अफरा-तफरी कर शासन के साथ धोखाधड़ी की गई है।
समिति प्रबंधक सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज
पुलिस ने प्राप्त प्रतिवेदन पर ,समिति प्रबंधक  जेठूलाल  झारिया 2, कम्प्यूटर ऑपरेटर राजुल सोनी तथा अवैध रूप से समिति के पंजीयन की आई डी का उपयोगकर पंजीयन करने वाले कम्प्यूटर ऑपरेटर, नितिन ग्रोवर पिता राकेश ग्रोवर, अभिषेक पटेल, उत्कषर् गगर् ,सतपाल सिंह के विरूद्ध  पुलिस ने धारा 420, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर  मामले की विवेचना की जा रही है।

 

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें