राजस्व प्रकरणों की पेंडेंसी हर हाल में शून्य दिखनी चाहिये,कलेक्टर

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व महाअभियान के तहत जिले में अभी तक किये गये कार्यों की आज बुधवार को आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुये जिले में पदस्थ सभी राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के दर्ज प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये हैं ।श्री सक्सेना ने बैठक में कहा कि राजस्व महाअभियान के दौरान प्राप्त प्रत्येक राजस्व प्रकरण को आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाये और उनका समय सीमा के भीतर निराकरण भी सुनिश्चित किया जाये । कलेक्टर ने राजस्व महाअभियान की प्रगति की अनुभाग और तहसीलवार समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियों को अपने परफार्मेंस को और बेहतर करने की हिदायत देते हुये कहा वे नहीं चाहते कि किसी को नोटिस दिया जाये या किसी के खिलाफ कार्यवाही हो, लेकिन यदि राजस्व महाअभियान में कुछ अधिकारियों की वजह से जिले के ओवरऑल परफार्मेंस पर प्रभाव पड़ा तो उनको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । इसलिये सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व महाअभियान पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा, समय रहते अपने स्तर पर जहां भी कमियां रह गई हैं उन्हें दूर करने के प्रयास करने होंगे और बेहतर परिणाम लाकर दिखाना होगा ।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में छह माह से अधिक समय से लंबित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन के अविवादित प्रकरणों का फरवरी माह के अंत तक निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये । उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी ऐसे प्रकरणों के निराकरण के लिये अपने स्तर पर कार्ययोजना बना लें । श्री सक्सेना ने कहा कि उन्हें एक मार्च की स्थिति में अविवादित राजस्व प्रकरणों की पेंडेंसी हर हाल में शून्य दिखनी चाहिये । श्री सक्सेना ने बैठक में अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से भी कहा कि वे अपने स्तर पर राजस्व महाअभियान की निरंतर समीक्षा करें । उन्होंने कहा कि महाअभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की रैंडम जांच के लिये जिला स्तर पर दल गठित किया जायेगा ।
बैठक में धारणाधिकार योजना के प्रकरणों के निराकरण में भी गति लाने की हिदायत राजस्व अधिकारियों को दी गई । अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड, सयुंक्त कलेक्टर नदीमा शीरी, एसडीएम आधारताल शिवाली सिंह, डिप्टी कलेक्टर कमलेश नीरज भी इस बैठक में मौजूद थे । सभी एसडीएम एवं तहसीलदार बैठक में वर्चुअली शामिल हुये ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें