अयोध्या जाने वाले श्रृद्धालुओं को नहीं होना चाहिये किसी प्रकार की परेशानी,पुलिस अधीक्षक आदित्य सिंह
जबलपुर :रेल एवं सड़क मार्ग से अयोध्या जाने वाले श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने आर.पी.एफ. एवं जी.आर.पी. के अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक करते हुए कहा की अयोध्या जा रहे श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीँ होना चाहिये।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
श्रद्धालू को कोई मदद की आवश्यकता है तो तत्काल मदद की जावे
गौरतलब है की अयोध्या में 22 जनवरी को श्री रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देशभर से लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे। अयोध्या जाने हेतु जबलपुर रेल मंडल से 100 से ज्यादा ट्रेनें गुजरेंगी, इसके साथ ही काफी संख्या में श्रद्धालू सड़क मार्ग से भी अयोध्या जायेंगे जिसे दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा आज दिनॉक 16-1-2024 को दोपहर 2 बजे पुलिस कन्ट्रोलरूम जबलपुर में अति. पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दक्षिण) कमल मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सोनाली दुबे, तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर इसरार मंसूरी, ए.एस.सी. आर.पी.एफ. संजीव राणा, नगर पुलिस अधीक्षक रीतेश कुमार शिव , उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष कुमार शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक यातायात बैजनाथ प्रजापति, प्रक्षिक्षु (भा.पु.से.) आदित्य पटले, आर.पी.एफ. निरीक्षक इरफान, जी.आर.पी. जबलपुर निरीक्षक बलराम यादव , तीनों यातायात थानों के प्रभारी एवं सूबेदारों की उपस्थिति में बैठक ली गयी।बैठक में ट्रेनों मंे श्रद्धालुओं की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गयी।एसपी द्वारा सभी को आदेशित किया गया कि ट्रेन एवं सड़क मार्ग से अयोध्या जा रहे सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारा प्रमुख दायित्व है, किसी भी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होना चाहिये यदि किसी श्रद्धालू को कोई मदद की आवश्यकता है तो तत्काल मदद की जावे। कब कौन सी ट्रेन अयोध्या के लिये जबलपुर होते हुये गुजरेगी की जानकारी एक दूसरे से शेयर करें ताकि छोटे स्टेशनों से भी ट्रेन गुजरते समय जी.आर.पी./आर.पी.एफ के अलावा स्थानीय बल तैनात किया जा सकेे। इसके साथ ही नेशनल हाईवे के सभी थाना प्रभारी भी लगातार अपने क्षेत्र में पैट्रोलिंग कराते हुये अयोध्या जा रहे श्रृद्धालुओं को अपने अपने क्षेत्र से सकुशल सुरक्षित पास करायेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होना चाहिये ।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।