कलेक्टर ने परिवहन कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, धान उपार्जन कार्य की कलेक्टर ने की समीक्षा व उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव );, कलेक्टर अवि प्रसाद ने रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान खराब मौसम की वजह से हो रही असमय बारिश को देखते हुए अधिकारियों को परिवहन कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री प्रसाद ने धान उपार्जन केंद्रों में बारदानों की उपलब्धता और परिवहन कार्य में गति लाने के नजरिए से मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने के लिए अपर कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे।कलेक्टर ने पहले ही असमय हो रही बारिश के मद्देनजर धान की सुरक्षा हेतु खरीदी केंद्रों में तिरपाल आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दिया था। बैठक में अपर कलेक्टर साधना परस्ते, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार चतुर्वेदी और ट्रांसपोर्टर्स सहित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मौजूद रहे।

*252 करोड़ का हुआ भुगतान*

बैठक में बताया गया कि अब तक 35 हजार 450 किसानों से 3 लाख 21 हजार 932 मेट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। साथ ही उपार्जित धान का किसानों को अब तक 252 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।

*दशरमन खरीदी केंद्र का निरीक्षण*

धान उपार्जन कार्य की रविवार की सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय में समीक्षा करने के तत्काल बाद कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ढीमरखेड़ा क्षेत्र के दौरे पर निकले।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने दशरमन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने खुद खरीदी केंद्र में रखी धान का जायजा लिया , हाथ में लेकर धान को खुद देखा । खरीदी केंद्र में तिरपाल से धान की बेहतर सुरक्षा इंतजामों की वजह से कलेक्टर को यहां आकस्मिक निरीक्षण के दौरान धान बिल्कुल भी भींगी नहीं मिली। अलबत्ता वातावरण में मौजूद नमी और ढंक कर रखी होने की वजह से धान में कलेक्टर श्री प्रसाद को मामूली नमी ही,देखने को मिली। जो धूप खिलने की वजह से सूख जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत और एस डी एम विंकी सिंहमारे उइके भी मौजूद रहे।

*उपार्जन केन्द्र कचनारी में धान की नमी की कराई जांच*

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र के भ्रमण के अगले पड़ाव में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्र कचनारी का निरीक्षण किया। यहां पर भी धान की सुरक्षा के बेहतर प्रबंधन की वजह से असमय बारिश के बाद भी धान नहीं भींगी।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वयं अपने समक्ष माइस्चराइजर मीटर से धान में की नमी की मौजूदगी की जांच कराई। जो शासन द्वारा तय मानक के अनुरूप माइस्चराइजर मीटर में 17 से कम पाई गई।

*छात्राओं को पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने किया प्रोत्साहित*

कलेक्टर श्री प्रसाद ने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास सिंलौंड़ी का निरीक्षण किया और छात्राओं को परीक्षा के मद्देनजर पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यहां की पुस्तकालय का भी अवलोकन किया और छात्राओं से शिक्षाप्रद कहानियां सुनीं। कलेक्टर ने यहां छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने स्वास्थ्य केंद्र सिलौंड़ी सहित उपार्जन केन्द्र नेगई का भी निरीक्षण कर सिलौंड़ी के बाला जी महाराज मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें