सिहोरा मे डीजे वाले बाबू और जन्मदिन मनाने वाले पर मामला दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर ;रात के समय सिहोरा मे एक युवक के जन्मदिन के अवसर पर डीजे वाले बाबू तेज ध्वनि के साथ गाना बजा रहे थे सूचना पर पहुँची पुलिस ने आदेश का उल्लंघन करते हुये बिना अनुमति तेज आवाज में डीजे बजाने एवं बजवाने वालों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करते हुए लोडिंग पिकअप में रखे  5 फोग लाईट, 2 शापर् लाईट, 4 बूफर, 3 साउण्ड बाक्स, 1 डायना टेक, 1 स्टेन्जर कम्पनी का मिक्सर, 1 जनरेटर जप्त करते हुए कार्यवाही की है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

यह है मामला

थाना प्रभारी  सिहोरा  विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि दिनंाक 1-1-24 की रात कस्बा पेट्रोलिंग के दौरान पुराने बस स्टेण्ड पर टाटा लोडिंग पिकअप क्रमांक एमपी 20 जीबी 5702 में तेज ध्वनि में निधार्रित डेसीमल का उल्लंधन कर डीजे बजता मिला जिसके शोर से आमजन को बातचीत करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा था पूछताछ करने पर डीजे बजाने वाले ने अपना नाम  प्रशांत बमर्न उम्र 21 वषर् निवासी ग्राम मोहसाम बताते हुये बताया कि उसे भूरा अंसारी निवासी पठानी मोहल्ला सिहोरा ने अपने जन्मदिन की पाटीर् के लिये 8 हजार रूपये किराये पर बुलाया था तथा  भूरा अंसारी बता रहा था कि मेैने डीजे बजवाने के अनुमति लिया है लेकिन भूरा अंसारी ने मुझे अनुमति आदेश नहीं दिया था, भूरा के कहने पर डीजे लगाया  था तथा भूरा अंसारी  डीजे जोर जोर से बजवा रहा था पुलिस को देखकर भूरा अंसारी भाग गया ।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

दो लोगो के खिलाफ मामला दर्ज 

वहीं पुलिस ने प्रशांत बमर्न एंव भूरा अंसारी के द्वारा जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के आदेश दिनांक 15-12-23 का उल्लंघन करना पाये जाने पर  प्रशांत के कब्जे से टाटा इन्ट्रा नीले रंग की लोडिंग पिकअप में रखे   फोग लाईट 5 , शापर् लाईट 2, बूफर 4, साउण्ड बाक्स 3 , डायना टेक 1 , स्टेन्जर कम्पनी का मिक्सर 1, जनरेटर 1, जप्त करते हुये दोनों के विरूद्ध धारा 188 भादवि तथा 109 भादवि एवं धारा 15 म.प्र. कोलाहल अधिनियम के तहत कायर्वाही की गई।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें