केतु गोचर 2024:इस गोचर का आपके जीवन पर क्‍या पड़ेगा प्रभाव ?

इस ख़बर को शेयर करें

*ज्योतिर्विद अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ*
**ज्योतिर्विद निधिराज त्रिपाठी के अनुषार
केतु गोचर 2024 के ज़रिए आप जान सकते हैं कि साल 2024 में केतु के गोचर का आपके जीवन पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा। 30 अक्‍टूबर, 2023 को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर केतु कन्‍या राशि में प्रवेश करेंगेऔर इस राशि में वह 2025 तक रहेंगे। केतु के इस महत्‍वपूर्ण गोचर का राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ने वाला है।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

केतु एक आध्‍यात्मिक ग्रह है और इस ग्रह के प्रभाव से व्‍यक्‍ति सभी तरह के सांसारिक और भौतिक सुखों से खुद को दूर कर लेता है। केतु एक ऐसा ग्रह है जो व्‍यक्‍ति से काफी कुछ छीन लेता है और इसके प्रभाव की वजह से व्‍यक्‍ति के विकास में भी रुकावटें आने की संभावना रहती है। साल 2024 में केतु की वजह से जातकों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।30 अक्‍टूबर, 2023 को केतु, कन्‍या में प्रवेश करेंगे जिससे इस गोचर के दौरान वर्ष 2024 में लोग अपने ज्ञान और संचार कौशल यानी बातचीत करने के तरीके को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इस समय इनकी सोचने की क्षमता काफी बढ़ जाएगी और ये सफलता के मामले में ऊंचाईयों को छू पाएंगे। कन्‍या राशि में गोचर करने पर केतु हर राशि को किस तरह से प्रभावित करते हैं, यह हर महीने बुध के गोचर करने की स्थिति पर निर्भर करता है। आपको केतु गोचर 2024 के दौरान मिलेजुले परिणाम प्राप्‍त होंगे। कभी आपको सकारात्‍मक फल देखने को मिलेंगे, तो कभी आपको नकारात्‍मक परिणाम भी मिल सकते हैं। केतु हमेशा उल्‍टी चाल यानी पीछे की ओर चलते हैं इसलिए यह ग्रह कभी भी वक्री स्थिति में नहीं होता है और छाया ग्रह होने की वजह से केतु कभी अस्‍त और उदय भी नहीं होते हैं। इसके अलावा जातक की कुंडली में केतु की स्थिति के आधार पर ही लोगों को केतु गोचर 2024 का फल प्राप्‍त होगा। केतु का प्रभाव जानने के लिए जातक की कुंडली में केतु की स्थिति को अधिक महत्‍व दिया जाता है।

मेष राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके छठे भाव में रहेंगे इसलिए यह गोचर मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी। केतु के छठे भाव में होने की वजह से आपको अपने करियर में शानदार सफलता मिलने के योग हैं। वहीं इस गोचर काल में आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं जिन्‍हें पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

केतु के छठे भाव में होने से आपके साहस में वृद्धि होगी और आप दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे। आपको इस समय अपनी खानपान की आदतों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। मई, 2024 के बाद बृहस्‍पति के गोचर करने पर बृहस्‍पति की दृष्टि केतु पर रहेगी जिससे आपको अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। यह आपके लिए एक अच्‍छा संकेत है और आपको इस समय शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे। आपको अपने करियर में प्र‍गति मिलेगी और आपके धन और आय में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपके जीने का तरीका भी बेहतर होगा।

वृषभ राशि
केतु के पांचवे भाव में होने की वजह से आपको केतु गोचर 2024 के दौरान औसत परिणाम देखने को मिलेंगे। आपको अपने प्रयासों में औसत सफलता मिलने के संकेत हैं। केतु के गोचर और इसके पांचवे भाव में मौजूद होने की वजह से आपको अपने करियर में ज्‍यादा सफलता नहीं मिल पाएगी।

हालांकि, केतु के पांचवे भाव में होने पर आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ेगी और आप ईश्‍वर की भक्‍ति में लीन और समर्पित रहेंगे। ईश्‍वर की भक्‍ति से आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे और अगर आप आध्‍यात्मिक मार्ग पर हैं, तो इस क्षेत्र में आपको अपार सफलता मिलेगी। पांचवे भाव में होने पर केतु आपको गलत फैसले लेने के लिए उकसाने का काम कर सकते हैं। ये गलत फैसले आपको किसी मुश्किल में भी डाल सकते हैं इसलिए आप इस समय थोड़ा संभलकर रहें।

केतु के पांचवे भाव में उपस्थित होने पर आप अपनी संतान के विकास और खुशहाली को लेकर बेवजह चिंतित हो सकते हैं। वहीं बहुत ज्‍यादा तनाव लेने की वजह से आपको तेज सिरदर्द आदि की शिकायत भी हो सकती है। हालांकि, इस गोचर के दौरान आपकी बुद्धि में वृद्धि होगी।

मिथुन राशि
केतु के चौथे भाव में रहने के कारण मिथुन राशि के लोगों के लिए केतु का गोचर ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। इस गोचर के दौरान आपकी सुख-सुविधाओं में कमी आने की आशंका है। आपके घर में भी कुछ परेशानियां और कलह हो सकती है जिसकी वजह से आप नाखुश रहेंगे। पारिवारिक कलह और समस्‍याओं के कारण आपकी और आपके घर की शांति के भंग होने के संकेत हैं।

इसके अलावा केतु गोचर 2024 के दौरान आप किसी कानूनी पचड़े में भी फंस सकते हैं। इसे लेकर आपको काफी परेशानी होने की आशंका है। आप इस समय नए निवेश जैसा कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। केतु के चौथे भाव में होने पर आपका तनाव बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है और इस तनाव के कारण आपके जोश और ऊर्जा में भी कमी देखने को मिलेगी। केतु के चौथे भाव में होने पर आपकी परेशानियां इतनी बढ़ सकती हैं कि आपको अपना घर तक बदलना पड़ सकता है।

कर्क राशि
केतु गोचर 2024 के दौरान केतु के तीसरे भाव में होने की वजह से यह गोचर काल आपके लिए फलदायी और लाभकारी साबित होगा। आपको अपने प्रयासों में अच्‍छी सफलता मिलने की संभावना है। केतु के इस गोचर और केतु के तीसरे भाव में होने से आपको अपने करियर में शानदार सफलता मिलेगी। आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको निश्‍चित ही सफलता प्राप्‍त होगी।

इस गोचर के दौरान आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और ये अवसर आपके विकास को बढ़ावा देने का काम करेंगे। केतु के कन्‍या राशि में गोचर करने पर आपको नौकरी के नए अवसर भी प्राप्‍त होंगे और इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। केतु के तीसरे भाव में होने पर आप काफी साहसी, निडर और दृढ़ निश्‍चयी बनेंगे।

मई, 2024 के बाद बृहस्‍पति गोचर करेंगे और उनकी दृष्‍ट केतु पर रहने वाली है। इससे आपको मई के महीने के बाद अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। आपके जीवन में कोई सकारात्‍मक बदलाव आने की भी संभावना है। इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने करियर में भी प्रगति मिलेगी और आपकी आय में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा आपके जीने का तरीका भी बेहतर होगा।

सिंह राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके दूसरे भाव में रहेंगे इसलिए यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा शुभ नहीं रहने वाला है। अधिक जिम्‍मेदारियों की वजह से आपको आर्थिक परेशानियां होने की आशंका है। अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए आपने जो लोन लिया है, उसकी वजह से आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। परिवार के सदस्‍यों, दोस्‍तों या जीवनसाथी के साथ आपके रिश्‍ते में भावनात्‍मक रूप से उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। इसके कारण आपके जीवन में तनाव बढ़ने और आपकी खुशियों में कमी आने की आशंका बनी हुई है। हालांकि, बातचीत के ज़रिए आप अपनी कई परेशानियों को हल कर सकते हैं इसलिए अपने करीबियों से बात करें और अपने बीच की समस्‍याओं को सुलझाने की कोशिश करें। आध्‍यात्मिक मार्ग पर चलने से आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

मई 2024 के बाद बृहस्‍पति के गोचर के दौरान बृहस्‍पति की दृष्टि केतु पर रहने वाली है इसलिए मई के महीने के बाद से परिस्थितियों में सुधार आना शुरू हो जाएगा। आपको इस समय औसत परिणाम प्राप्‍त होंगे लेकिन इसके साथ ही आपको करियर में कुछ अड़चनों का सामना भी करना पड़ सकता है। केतु गोचर 2024 के दौरान अगर आप सुनहरे भविष्‍य के लिए नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो आपको उसमें भी दिक्‍कतें देखने को मिल सकती हैं।

केतु के दूसरे भाव में होने के कारण आपके खर्चे काफी बढ़ सकते हैं और इन खर्चों को पूरा करने के लिए आपके सामने लोन तक लेने की नौबत आ सकती है। सेहत की बात करें, तो आपको दांत और आंखों में दर्द जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं इसलिए आप इस समय अपनी सेहत पर खास ध्‍यान दें।

कन्‍या राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके पहले भाव में रहेंगे जिससे यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। आपको इस समय पाचन और त्‍वचा संबंधी समस्‍याएं होने की आशंका है इसलिए आप अपनी सेहत पर ज्‍यादा ध्‍यान दें। केतु गोचर 2024 के दौरान केतु के पहले भाव में होने की वजह से आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ेगी और अपनी आध्‍यात्मिक प्रगति को लेकर आपको अधिक यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं।

केतु के पहले भाव में होने की वजह से आपका भौतिक सुखों से मन उठ सकता है। मई, 2024 के बाद बृहस्‍पति के गोचर के दौरान बृहस्‍पति की दृष्टि केतु पर रहेगी जिससे आपको इस महीने से अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। अब से आपको लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा। मई, 2024 के बाद आपको करियर और आर्थिक जीवन आदि में लाभ प्राप्‍त होंगे। वहीं मई से आपकी सेहत में भी सुधार आना शुरू होगा। इस तरह साल 2024 की दूसरी छमाही में आपको केतु गोचर 2024 के अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे।

तुला राशि
केतु आपके बारहवें भाव में मौजूद हैं इसलिए आपको इस गोचर के लिए ज्‍यादा फलदायी परिणाम पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। केतु के गोचर के दौरान आपको कम सफलता मिलने की संभावना है। वहीं आपके खर्चे भी काफी बढ़ जाएंगे और ये चीज़ आपका काफी समय बर्बाद कर सकती है। वहीं दूसरी ओर, आप पहले से ही अच्‍छी और बुरी घटनाओं के बारे में अंदाज़ा लगा पाएंगे। केतु के बारहवें भाव में होने पर आपकी एकाग्रता में कमी आ सकती है जो आपके रास्‍ते में एक बड़ी रुकावट पैदा करने का काम करेगी।

केतु गोचर 2024 के दौरान हो सकता है कि आप इस समय खुद पर कोई नियंत्रण न रख पाएं। केतु के गोचर के दौरान आपको मई के महीने से आर्थिक जीवन और सेहत के मामले में पहले से भी ज्‍यादा परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। अगर आप खानपान में लापरवाही बरतते हैं और संतुलित आहार नहीं लेते हैं, तो इससे आपकी सेहत में गिरावट भी आ सकती है। केतु के गोचरकाल में आपको पैतृक संपत्ति और किसी अप्रत्‍याशित स्रोत से धन लाभ होने के संकेत हैं। इस समय आप अपने भविष्‍य और प्रगति को लेकर चिंतित रह सकते हैं।

वृश्चिक राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके ग्‍यारहवें भाव में हैं इसलिए केतु गोचर 2024 आपके लिए बहुत ज्‍यादा शुभ और फलदायी साबित होगा। आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी और इस समय आप अपनी समझदारी और बुद्धिमानी से सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। आप इस गोचर के दौरान अपने हुनर और काबिलियत को पहचान पाएंगे। केतु के गोचर करने पर आप पैसों के निवेश जैसा कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। इस समय लिए गए निर्णयों से आपको अत्‍यधिक लाभ मिलने की संभावना है।

इस समयावधि में आपके खर्चों में कमी आएगी और आप अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे। अब आप अपने मन की आवाज़ को सुन पाएंगे। आप अपने अंदर छिपी प्रतिभा और हुनर को पहचान पाने में सक्षम होंगे। वहीं मई, 2024 के बाद बृहस्‍पति का गोचर होगा जिससे आप सफलता पाने के लिए ज्‍यादा समर्पित रहेंगे। मई के महीने के बाद आपको कई नए दोस्‍त बनाने का भी मौका मिलेगा। वहीं व्‍यापारियों को अपने क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम मिलेंगे और ये एक लीडर के रूप में उभर कर आएंगे।

धनु राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके दसवें भाव में रहेंगे और धनु राशि के लोगों को केतु गोचर 2024 का औसत फल प्राप्‍त होगा। इस गोचर के दौरान आपका सारा ध्‍यान करियर में आगे बढ़ने और सफलता पाने पर रहेगा और आप अपने करियर में नए अवसरों की तलाश में रहने वाले हैं।

आपके करियर में इस गोचर के दौरान अच्‍छे बदलाव आने के आसार हैं। केतु के गोचर के दौरान आपको विदेश से नौकरी के नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं और ये अवसर आपके करियर को एक नई दिशा देने का काम करेंगे। आप नई चीज़ें सीखेंगे और आपका सारा ध्‍यान खुद को विकसित करने पर रहेगा। इस गोचर के दौरान आपके परिवार में कई तरह की परेशानियां आने की आशंका है। इस समय आपकी अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अनबन हो सकती है। वहीं आपको अपने बच्‍चों की तरक्‍की और उनके भविष्‍य की चिंता भी सता सकती है।

मकर राशि
केतु के नौवें भाव में होने की वजह से यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। इस गोचर काल के दौरान आपको अपने पिता और परिवार के बड़े सदस्‍यों की सेहत की चिंता सता सकती है। पिता के इलाज में आपको थोड़े पैसे भी खर्च करने पड़ सकते हैं। केतु गोचर 2024 के अनुसार इस गोचर के दौरान मकर राशि के जातकों की अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अनबन होने की संभावना है।

मई, 2024 के बाद बृहस्‍पति का गोचर होने पर आपको अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। केतु के नौवें भाव में गोचर करने पर आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। आपको किसी दूर स्‍थान पर धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है।

कुंभ राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके आठवें भाव में रहेंगे और केतु का यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। आप इस समय जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको अड़चनों और निराशा का सामना करना पड़ सकता है। आपको इकेतु गोचर 2024 के दौरान अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इस समय आपको आंखों और दांतों से जुड़ी समस्‍याएं हाेने का डर है। अगर आप पाचन संबंधी समस्‍याओं से बचना चाहते हैं, तो एक ही तरह की डाइट लेने पर ध्‍यान दें।

मई, 2024 के बाद परिवार के सदस्‍यों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर आपका विवाद हो सकता है। वहीं मां के इलाज में आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं और इस बात से आप थोड़े परेशान रह सकते हैं।

मीन राशि
चंद्र राशि के अनुसार केतु आपके सातवें भाव में हैं और यह गोचर आपके लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी, दोस्‍तों और व्‍यापारिक संबंधों का कारक होता है इसलिए केतु के सातवें भाव में गोचर करने पर इन रिश्‍तों में अड़चनों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

केतु गोचर 2024 के दौरान अगर आप पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, तो आपके और आपके बिजनेस पार्टनर के बीच कुछ परेशानियां उत्‍पन्‍न होने के संकेत हैं। मई, 2024 के बाद आपके आध्‍यात्मिक मार्ग को लेकर आपके जीवन में कुछ बदलाव आएंगे और आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं। मई के महीने के बाद से आपके खर्चों में भी बढ़ोत्तरी होगी

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:9302409892
ज्योतिर्विद अंकशास्त्री और वास्तु विशेषज्ञ*
**ज्योतिर्विद निधिराज त्रिपाठी के अनुषार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें:9302409892

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें