ससुर ने दामाद को मार दी चाकू इस बात से था नाराज




जबलपुर :गेट खड़खड़ाने की बात से नाराज ससुर ने गाली गलौच देते हुए दामाद को चाकू मार दी।पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
मामला संजीवनीनगर थाना क्षेत्र का है टी आई रमेश कुमार ने बताया की आज दिनंाक 25-12-23 को मारपीट में घायल अमित सिंह को उपचार हेतु मेडिकल कालेज लाये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को अमित सिंह उम्र 43 वषर् ने बताया कि वह अपने ससुर के घर सागर कालोनी धनवंतरीनगर में रहता है एवं वाईडिंग का काम करता है। दिनंाक 24-12-23 को अपने पिता के मकान बेलबाग से वाइडिंग का काम करके 11-15 बजे रात सागर कालोनी अपने घर आया घर के सामने का गेट बंद था, उसने गेट केा बार बार खटखाया किसी ने गेट नहीं खोला, उसने जोर से गेट खटखटाया तो उसका ससुर कल्याण सिंह गुस्से में निकला और उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये गेट खोला तथा जान से मारने की नियत से हाथ में लिये चाकू से हमलाकर उसके कान के नीचे, छाती में दोनों तरफ, पेट में चोट पहुॅचा दी, उसने बचाव किया जिससे उंगली मे भी चोट आ गई है।वहीं पुलिस ने ससुर के खिलाफ धारा 307 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर सरगमीर् से तलाश करते हुये आरोपी ससुर कल्याण सिंह उम्र 69 वषर् निवासी सागर कालोनी धनवंतरी नगर को अभिरक्षा मे लेते हुये मामले की जांच सुरु कर दी हैं।















































