जबलपुर में ऐसी चली भाजपा की आंधी की 8 में से 7 सीटों पर भाजपा का कब्जा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर.ऐसा किसी ने सोचा न था की भाजपा की जबलपुर में ऐसी आंधी चलेगी की 8 में से 7 सीट पर भाजपा जीत का परचम लहराएगी,भाजपा की इस जीत को लाड़ली बहनों का आर्शीवाद कहना कोई गलत न होगा ,वहीं दूसरी तरफ  बड़े -बड़े राजनेतिक विशेषल्क भी जबलपुर के चुनाव परिणामों को देखकर अचंभित रह गए हैं।आपको बता दे की  जबलपुर की आठ विधानसभा की सात सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहरा दिया . वहीं पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने जीत दर्ज कराकर कांग्रेस की लाज बचा ली है. लखन घनघोरिया शुरु से ही अपने निकटमत प्रतिद्वंदी अंचल सोनकर से बढ़त पर रहे.

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

कुछ इस तरह चलता रहा बढ़त का खेल 

जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों के जो नतीजे सामने आए है, आमजन को अत्याशित से नजर आ रहे है. कुछ सीटों को लेकर भाजपा के नेता भी डरे हुए थे कि कुछ भी परिणाम सामने आ सकते है. हुआ भी कुछ ऐसा ही जबलपुर की आठ विधानसभा सीटों में 7 में भाजपा ने शुरु से ही बढ़त बना रखी थी, एक दो राउंड में उत्तरमध्य के कांग्रेस प्रत्याशी आगे हुए थे लेकिन भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडेय फिर आगे हुए तो आगे ही बढ़ते गए. इसी तरह पश्चिम, केंट, सिहोरा, पाटन, बरगी, पूर्व, पनागर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी शुरु बढ़त बनाए रहे. शाम होते होते रुझान सामने आने लगे और भाजपा की सात सीटों प र भाजपा के प्रत्याशियों ने मतों का अंतर बढ़ा दिया, जिसे कांग्रेस छूने की स्थिति में भी नहीं रह गई और सात सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया. वहीं पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया ने भाजपा के अंचल सोनकर को करारी शिकस्त दी.

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

कौन कहां से जीता ?

उत्तर-मध्य विधानसभा क्षेत्र-

भाजपा प्रत्याशी अभिलाष पांडेय 21934 मतों से जीते
बरगी-
भाजपा प्रत्याशी नीरजसिंह ठाकुर 30167 मतों से जीते
केंट-
भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी 30045 मतों से जीते
सिहोरा
भाजपा प्रत्याशी संतोष बरकड़े 42772 मतों से जीते
पाटन-
भाजपा प्रत्याशी अजय विश्रोई 31100 मतों से जीते
पश्चिम-
भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह 30435 मतों से जीते
पनागर-
भाजपा प्रत्याशी इंदू तिवारी 40801 मतों से जीते
पूर्व-
कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया 27741 मतों से जीते

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें