धूमधाम से मनाया गया माँ नर्मदा का प्रकाट्योत्सव



जबलपुर।जिलेभर में नर्मदा प्रकाट्योत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया इस दौरान श्रद्धालुओं ने जगह -जगह भंडारे के आयोजन किये।लोगों ने माँ नर्मदा को चुनरी अर्पण करते हुए माँ की पूजा अर्चना की,तो वहीँ नर्मदा प्रकाट्योत्सव के अवसर पर ग्वारीघाट उमा घाट ज़िलहरिघाट तिलवाराघाट आदि में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी लोगों ने माई को चुनरी अर्पण कर पूजा पाठ किया।वहीँ इस दौरान नर्मदा किनारे निगमायुक्त रामप्रकाश के निर्देशन के बाद सुबह से ही साफ़ सफाई के लिए अनेक टीमों की तैनाती कर दी गई है।नर्मदा किनारे और घाट के ऊपरी हिस्से में बिखरे हुए दोना पत्तल पन्नी आदि अनेक सामग्रियों को सफाईकर्मियों ने तुरंत ही बाहर करके घाट को क्लीन रखने में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया । वही निगम की ऐसी बेहतर व्यवस्था से नर्मदा प्रकाट्योत्सव में आए लाखों श्रद्धालुऔ का मन भी भक्ति में लीन दिखाई दिया। चूंकि घाट में गंदगी के साफ हो जाने से महिलाओं और बच्चों के मन भी भक्तिमय बना रहा। वहीँ दुकानदारों को भी पूजन सामग्री को सेल करने के लिए निगम ने उपयुक्त स्थान पर दुकान लगाने के पहले से ही निर्देश दे दिए गए थे। व्यवस्था बन जाने से भीड़ के घाट में बड़ जाने के बाद भी लोगों को किसी प्रकार से दिक्कत का एहसास नहीं हुआ।

सप्ताह से बना प्लान
निगमायुक्त रामप्रकाश ने सप्ताह पूर्व से अधिकारियों को नर्मदा प्रकाट्योत्सव में आनेवाले श्रद्धालूऔ को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए के दिशा निर्देश जारी कर दिए थे। सभी अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर निरीक्षण करने के सख्त आदेश जारी कर दिए गए थे।
जगह जगह लगे भंडारे
नर्मदा प्रकाट्योत्सव पर पूरी नर्मदा रोड पर भण्डारों का आयोजन होता रहा. समितियों द्वारा वितरित किए जा रहे प्रसाद लेने हजारों की भीड़ उमड़ी। अनेक स्थानो में वितरित होने वाले प्रसाद में हलवा पुलाव खिचड़ी दाल चांवल,, चावल कङी एक क्रम लगातार चल रहा है,आयोजन समिति को पानी साफ सफाई के लिए निगम प्रशासन ने समन्वय के लिए अलग से एक टीम बैठा रखी थी।
सिहोरा में नर्मदा जयंती पर जगह जगह आयोजन
वहीं माँ नर्मदा जन्मोत्सव के पावन पुनीत अवसर पर आज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में पूजन अर्चन प्रतिमा स्थापना हवन एंव विशाल भंडारे के कार्यक्रम आयोजित है।देर शाम नगर की जीवन दायिनी हिरण नदी में विशाल चुनरी अर्पित कर नर्मदा आरती का आयोजन किया गया
बंजारी माता मंदिर में आयोजन
आज नर्मदा जयंती पर बंजारी माता मंदिर गांधीग्राम में जल कलश स्थापना पूजन,संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ,माता की चौकी एवं प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन बघेल परिवार द्वारा किया गया है।
पालीवाल कालोनी
वार्ड नं 12 पालीवाल कालोनी मे कान्हा सरकार के तत्वाधान में दोपहर 12 बजे से शाम तक भण्डारे एंव शाम को महाआरती का अयोजन किया गया।
कंकाली मंदिर में आयोजन
मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आज रविवार को 12 बजे से कंकाली मंदिर में विशाल भंडारा एवं देवी गीत का आयोजन नयन कपूर जबलपुर द्वारा किया गया है।























































इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।



















