पंचायत की मनमानी से परेशान ग्रामीण,गंदा पानी पीने की मजबूरी

जबलपुर/सिहोरा, जबलपुर जिले की मझोली तहसील की ग्राम पंचायत खुडावल में गन्दगी से बजबजा रही नाली के बीच पड़ी नलजल योजना की फूटी पाइप लाइन के जरिये लोगों के घरों तक गंदा पानी पहुँच रहा है,हलाकि इस बात की मौखिक जानकारी लोगों द्वारा ग्राम सरपँच को दी गई लेकिन सरपँच द्वारा समस्या का आजतक कोई भी निदान नहीं किया गया,इतना ही नहीं ग्रामीणों का आरोप है की विगत 6 महीने से पंचायत द्वारा नाली की साफ सफाई भी नही करवाई गई ।
नहीँ सुनते सरपँच
तो वहीँ शिकायत कर्ता का आरोप है की इस बात की जानकारी उनके द्वारा कई बार ग्राम सरपँच को मौखिक दी गई लेकिन सरपँच द्वारा इस समस्या का निदान नहीं किया गया।अब ऐसे में यदि गन्दा पानी से कोई बीमार होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ?
एसडीएम को दी शिकायत
जब समस्या का निराकरण सरपँच और ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया गया तो शिकायत कर्ता महेंद्र पटेल खुडावल निवासी ने आज एसडीएम सिहोरा को एक लिखित शिकायत देते हुए जल्द से जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है ताकि लोग बीमार होने से बच सके लोगों को पीने का साफ पानी उपलब्ध हो सके।ग्रामीण महेंद्र ने बताया की ग्राम खुडावल के बार्ड नंबर 20 में स्तिथ नाली की सफाई 6 महीनों से नहीं करवाई गई,साथ ही ग्राम पचायत खुडावल में पंचायत द्वारा पूर्व में नाली का निर्माण किया गया था उसी के बीच से नल जल योजना के तहत पाईप लाईन डाली गई है जो वर्तमान में फुट चुकी है जिससे नाली का गन्दा पानी फूटी हुई पाईप लाईन के जरिये लोगों के घरों तक पहुँच रहा है जिससे मोहल्ले के रहवासी बीमार हो रहे है इस बात से ग्राम के मुखिया (सरपंच) को कई बार अवगत कराया गया है पर सरपच दवारा किसी प्रकार का ध्यान नही दिया गया ।
इनका कहना है, आज ही सुधार कार्य करवाया जा रहा है
सरपँच गजेंद्र खम्परिया ग्राम पंचायत खुडावल
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।












