बेटियों की पढ़ाई में नही आने देंगे कोई रुकावट, करेंगे हर संभव सहायता -प्रणय पांडेय

इस ख़बर को शेयर करें

बहोरीबंद/स्लीमनाबाद – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम विकासखंड मुख्यालय बहोरीबंद में आयोजित किया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विधायक प्रणय पांडेय,जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष लौकेश ब्यौहार एडवोकेट सुरेज सिंह सेंगर, अभिषेक दुबे, सुरेन्द्र दुबे, रोहित गुप्ता,वीर सेन, परमोल सिंह ठाकुर, कुलदीप खरे, विनोद ठाकुर ,विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों का तिलक, वंदन व पुष्पमाला से स्वागत किया गया। विकास खंड समन्वयक अरविन्द शाह के द्वारा विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय म प्र अभियान पर विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियो एवं जन जन तक शासन की योजना को पहुंचाने एवम् प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई।विधायक प्रणय पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामोदय से अभ्युदय म प्र कार्यक्रम में सभी सेक्टर के नवांकुर संस्था,छात्र व प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारीयो से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए स्वैच्छिकता, सामूहिकता से किए जाने वाले कार्य एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राहीयो को लाभान्वित करने में सहभागिता करने की बात कही साथ ही नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समितियों द्वारा पर्यावरण, जल संरक्षण में किये गये कार्य की सहराना की।भाजपा मंडल अध्यक्ष लौकेश व्यौहार द्वारा प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने एवं सुरेज सिंह सेंगर द्वारा स्वदेशी जागरूकता अभियान के बारे में उपस्थित प्रतिभागीयो को मार्गदर्शन प्रदान किया गया!जनपद सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता द्वारा गांव के विकास हेतु युवाओ की भागीदारी पर जोर दिया।मंचसीन अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों एवं कार्यक्रम में बीएसडब्ल्यू की छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुति पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए!साथ ही विधायक द्वारा महिलाये शिक्षा से वंचित न रहें उसके लिए बीएसडब्ल्यू छात्रा छोटी बाई लोधी की उच्च शिक्षा हेतु फीस की जिम्मेदारी ली! साथ ही आश्वस्त किया कि आपको जितना भी पढ़ना हो मन लगाकर पढ़ो जो भी फीस होगी वह मेरे द्वारा पूरी की जाएगी! पैसा पढ़ाई मै रुकावट नहीं बनने देगे, छात्रा द्वारा बताए गए समस्या का निदान भी किया गया।परामर्शदाता अवधेश बैरागी द्वारा मंच का संचालन तथा स्वदेशी संकल्प की शपथ उपस्थित प्रतिभागीयो को दिलाई गई साथ ही नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी धनीराम लोधी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया ।इस दौरान राम सिंह पटेल, विनोद सिंह, आशीष तिवारी, उमा अवस्थी, धनीराम लोधी, सरजू श्रीवास, मनोज कुमार, रविन्द्र नाथ झारिया, भुपेंद्र दहायत, अखिलेश यादव, रामस्नेही रैदास, रामेश्वर पटेल, सुमित परौहा, बहादुर सिंह, कमल सिंह, मुकेश रैदास सहित छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही!

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें