शराब तस्करी:स्लीमनाबाद के इमलिया में शराब तस्कर के घर में पुलिस की रेड,22 पेटी अवैध देशी शराब का जखीरा बरामद 

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद: जिले में इन दिनों शराब तस्करी और शराब माफिया काफी चर्चा में है। आए दिन अवैध शराब की खेप पकड़ी जा रही है मगर तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त कर पाने में अब तक कटनी पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई है। स्लीमनाबाद पुलिस ने आज एक ऐसी कार्यवाही को अंजाम दिया जो सीधे तौर पर शराब तस्करी में लिप्त शराब माफिया से जुड़े हुए कहे जा सकते हैं। दरअसल अवैध शराब का स्टॉक अपने पास एकत्र कर रखते हुए उसे विभिन्न ठिकानों में सप्लाई करने वाले एक माफिया के घर में रेड कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने घर से 22 पेटी अवैध देशी शराब जप्त की। कार्यवाही के दौरान दो तस्कर भाइयों में से एक को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन दूसरा चकमा देकर भागने में सफल हो गया। शराब का जखीरा बरामद करते हुए पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
यह हुई कार्रवाई कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए स्लिमनाबाद थाना प्रभारी सुदेश समन ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी की थाना क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी उदय राज सिंह पिता नरेंद्र सिंह एवं उसके छोटे भाई 22 वर्षीय आकाश पिता नरेंद्र सिंह ने अपने घर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब छुपा कर रखी हुई है, बाहर से शराब मंगा कर वे मौका मिलते ही विभिन्न ठिकानों तक सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए स्लिमनाबाद पुलिस ने बताए स्थान पर रेड की और उदयराज सिंह एवं आकाश सिंह के घर के बगल में बने बाथरूम में रखी 22 पेटी लाल मसाला अवैध देसी शराब बरामद की। कार्यवाही के दौरान मौका पाकर उदयराज तो भाग निकला लेकिन पुलिस ने आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उनके घर से बरामद की गई 22 पेटी अवैध लाल मसाला देशी शराब की कीमत लगभग 1 लाख 10 हजार रुपए बताई जा रही है।

करते थे सप्लाई

पुलिस का मानना है कि उक्त दोनों भाई बाहर से शराब मंगा कर जिले के विभिन्न ठिकानों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। जप्त की गई शराब की 22 पेटियां उदयराज ही लेकर आया था। उदयराज को गिरफ्तार किए जाने के बाद ही शराब कहां से लाई गई इस बात का खुलासा हो सकता है।
क्योंकि स्लीमनाबाद पुलिस ने सीधे एक तस्कर के ठिकाने पर ही रेड मारी है।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें