बहोरीबंद के राखी में तेंदुए का आतंक,ग्रामीण पर हमला,रेस्क्यू टीम भी नही कर पाई कुछ

अरविंद हल्दकार,( बहोरीबंद )।राखी में एक बार फिर तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहसत में हैं,मामला वन परिक्षेत्र बहोरीबंद के अंतर्गत आने वाले ग्राम राखी का है जब विगत दिवस उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक जंगली तेंदुए ने गांव के रहवासी एरिया मे घुसकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया।
दो दीवारों के बीच में फंसा तेंदुआ, दहशत में ग्रामीण
वहीं गांव के सनी हल्दकार ,,शालिकराम हल्दकार अरविन्द कुमार, ,हरछट आदवासी और भी ग्रामीणजन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की राखी गाव के रहवासी एरिया जो जंगल से सटा है वहा स्थित शिवकुमार बसोर और विपिन नायक के मकानों के बीच की एक संकीर्ण गली में जा घुसा। तेंदुआ वहाँ करीब कल् 6:30 साम से 12:30 तक वहीं फंसा रहा।लेकिन वनविभाग की टीम उसे पकड़ नही सकी ।, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग हजारों की संख्या मे घर को घेरे हुए थे।ग्रामीणों का कहना था की कुछ भी हो हम तेंदुआ को वनविभाग की टीम के साथ तेंदुआ को पकड़वाकर हि जाएंगे,क्योकि यह तेंदुआ से पूरा गांव परेशान है ।लेकिन तेंदुआ चकमा देकर भाग गया।
वनविभाग की लेटलतीफी से ग्रामीणों मे आक्रोश
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी। सूचना मिलने के लगभग 2 घंटे बाद वन विभाग के मात्र दो कर्मचारी और पुलिस की डायल 112 मौके पर पहुँची है, जिसमें एक सिपाही और ड्राइवर मौजूद हैं। हालांकि, तेंदुए जैसे हिंसक वन्यजीव को पकड़ने के लिए यह बल नाकाफी साबित हो रहा है।
जिले की वनविभाग टीम की खुली पोल
हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद तत्काल रेस्क्यू शुरू नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार:
बहोरीबंद वन परिक्षेत्र और कटनी वन मंडल के पास अपनी कोई विशेषज्ञ रेस्क्यू टीम उपलब्ध नहीं है।
स्थानीय प्रशासन ने उच्च अधिकारियों और अन्य मंडलों की रेस्क्यू टीम को सूचना भेजी गई थी तब वो टीम आई वो भी कुछ न कर सकी ।
जब तक विशेषज्ञ टीम पिंजरे और ट्रेंकुलाइजर गन के साथ पहुँचे , तब तक तेंदुए भाग गया ।यह तेंदुआ गांव वालों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।












