दो दिवस बीते अब तक आवागमन के लिए नही बनाया गया वैकल्पिक मार्ग

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : बरगी व्युत्पर्जन परियोजना के तहत स्लीमनाबाद मै 12 किलोमीटर अंडर ग्राउंड टनल खुदाई का कार्य चल रहा है! जिसमें अप स्ट्रीम की टीवीएम मशीन का कार्य स्लीमनाबाद पुराने हाइवे पर पहुंच गया है! जिसके कारण 10 जनवरी की रात से उक्त मार्ग टनल निर्माण कम्पनी के द्वारा मिट्टी डालकर आवागमन बंद कर दिया गया है!मार्ग बंद होने से राहगीरों के साथ साथ स्थानीय लोगों को आवागमन करने भारी दिक्क़तो का सामना करना पड रहा है, जिससेग्रामीण नागरिक परेशान हो रहे है! गौरतलब है कि मार्ग को बंद करने के पहले टनल निर्माण कम्पनी के द्वारा  बिना किसी सूचना के शनिवार 10 जनवरी की रात से पुराने हाइवे से आवागमन बंद कर दिया गया था ओर आवागमन हेतु कोई भी वैकल्पिक मार्ग आसपास से नही बनाया गया!प्रशासनिक स्तर से मात्र फोर लेन को वैकल्पिक मार्ग बनाया!आवागमन को लेकर हो रही भारी समस्या के चलते 12 जनवरी को जिला पंचायत सदस्य पंडित प्रदीप त्रिपाठी ने भी एसडीएम से चर्चा समस्या से निजात दिलाने की मांग की!जिसके बाद 12 जनवरी की शाम एसडीएम राकेश चौरसिया स्लीमनाबाद पुराने हाइवे पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया!जहाँ टनल निर्माण कम्पनी के अधिकारी- कर्मचारियों के साथ वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने को लेकर जगहों का निरीक्षण किया!
जहाँ पर वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने को लेकर मार्ग प्रशस्त हुआ!एसडीएम ने टनल निर्माण कम्पनी के अधिकारियो को दो दिवस मै वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने को लेकर आदेशित किया!

अब तक नही बना वैकल्पिक मार्ग, आवागमन मै हो रही परेशानी 

एसडीएम के आदेश के बाद तीन दिवस का समय बीत गया है!एनवीडीए व टनल निर्माण कम्पनी के अधिकारियो द्वारा वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने को लेकर कोई ध्यान नही दिया गया!जिस कारण स्थानीय रहवासियों मै आक्रोश बढ़ता जा रहा है!स्थानीय लोगों ने बताया कि मार्ग बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्थानीय रहवासियों को हो रही है!
क्योंकि यदि बस्ती के लोगों को तिराहा या तिराहा के लोगों को बस्ती आना है तों 4-5 किलोमीटर की चक्कर फोरलेन मार्ग से लगाना पड़ता है!यदि दिनभर मै किसी कार्य से 8 से 10  बार बार आना -जाना पड जाये तों समय की खराबी व अत्यधिक ईधन का खर्च होता है!साथ ही फोरलेन मार्ग मै वाहनों की धमाचौकड़ी से आवागमन करना दुशवार है क्योंकि दुर्घटना का अंदेशा हमेशा बना रहता है!प्रशासन से मांग की गईं कि जल्द से जल्द वैकल्पिक मार्ग बनाया जाये, क्योंकि टनल खुदाई मै कितने दिन लगेंगे इसकी कोई निश्चित समयावधि नही है!इस संबंध मे जिला पंचायत सदस्य पंडित
प्रदीप त्रिपाठी का कहना था कि आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्ग की नितांत जरूरत है, यदि आगामी एक-दो दिनों मै वैकल्पिक मार्ग नही बनाया जाता तों फिर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा!

इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम

स्लीमनाबाद पुराने हाइवे बंद होने से स्थानीय जनों को आवागमन करने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाये जाने को लेकर टनल निर्माण कम्पनी के अधिकारियो को आदेशित किया गया था!अब तक वैकल्पिक मार्ग क्यों नही बनाया गया इसकी जानकारी लूंगा ओर स्वयं निरीक्षण कर समस्या निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा!

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें